Wedding Outfits 2024: पूजा हेगड़े के ये स्टाइलिश आउटफिट्स, देखकर लोग करेंगे आपकी तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Outfits 2024: पूजा हेगड़े के ये स्टाइलिश आउटफिट्स, देखकर लोग करेंगे आपकी तारीफ

2775949763100190570196676393784142151960818n

अगर आप कुछ यूनिक और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो आपको पूजा हेगड़े के इस आउटफिट को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए

2774731671167319241550761244907910609378176n

पूजा के इस लहंगे पर फ्लोरल इंब्रायड्री की हुई है, साथ में ओरगेंजा दुपट्टा बहुत ही प्यारा लग रहा है, इसके साथ आप गजरा भी लगा सकते हैं

3281469637101123871303789199139996381124024n

अगर आपकी नई शादी हुई है और आप इस पूरे फंक्शन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपको पूजा की इस साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए

3285395542352489821747464203636784247682623n

इसे पहनने के बाद आप बिल्कुल अप्सरा जैसी लगेंगी, इसके साथ गोल्ड जूलरी पहनकर आप किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी

37928827235850295484101458509948229201613954n

अगर आप लाल-पीली साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं, तो आपको इस लाइट ब्लू साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए

3803422116339131088118957036665626659596421n

ट्रेडिशनल और सिंपल लुक के लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी, इसे पहनने के बाद आप किसी हूर की परी से कम नहीं लगेंगी

3803773628338016916598192947840386698748169n

इसके साथ सिंपल और लाइटवेट जूलरी स्टाइल करके आप और भी प्यारी लगेंगी, इसके साथ सफेद गजरा आपके लुक में चार-चांद लगा देगा

45877499111862826091149662505135804744548277n

मरून कलर शादी जैसे फेस्टिवल में अलग ही वाइब्स एड कर देता है, आपको पूजा के इस सूट लुक को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए

4589085315473478277237368337591625799270333n

इसके साथ उन्होंने ट्रेंडी धोती सलवार स्टाइल की है, जो कमाल की लग रही है, इसे पहनने के बाद आप पूरे मोहल्ले में सबसे खूबसूरत लगने वाली हैं

4589571291230211138398518679538206814007774n

साथ में हैवी इयरिंग्स पहनकर आप बहुत ही ट्रेडिशनल दिखने वाली हैं, मिरर वर्क वाला ये सूट बहुत ही खूबसूरत लगेगा

3797370988457590270503453886382183688272402n

पीले रंग की इंब्रायड्री ऑरगेंजा साड़ी में आप बहुत ही प्यारी दिखने वाली हैं, ये कलर परफेक्ट है

3820928697615735690577118885105562760914277n

इसमें आप बहुत ही क्लासी लगेंगी, इसके साथ लाल चुनरी और हैवी गोल्ड जूलरी पहनकर तो आप किसी रानी जैसी दिख सकती हैं

3826757496843031602514636901522248379649364n

आजकल ऑरगेंजा साड़ी काफी ट्रेंड में हैं, इसे पहनकर आप अपनी गर्ल गैंग में सबसे प्यारी दिखेंगी

4479787949763086608961064907195059338308923n

अगर इस करवाचौथ पर कुछ हैवी स्टाइल करना है, तो आपको इस तरह की हैवी इंब्रायड्री वाली लाल जरी वर्क साड़ी अपने वॉडरोब में शामिल करनी चाहिए

4498345944684875057783796271340485579576316n

इसे पहनने के बाद आप बहुत ही क्लासी और रॉयल लगेंगी, ये साड़ी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।