अगर आप कुछ यूनिक और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो आपको पूजा हेगड़े के इस आउटफिट को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए
पूजा के इस लहंगे पर फ्लोरल इंब्रायड्री की हुई है, साथ में ओरगेंजा दुपट्टा बहुत ही प्यारा लग रहा है, इसके साथ आप गजरा भी लगा सकते हैं
अगर आपकी नई शादी हुई है और आप इस पूरे फंक्शन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपको पूजा की इस साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए
इसे पहनने के बाद आप बिल्कुल अप्सरा जैसी लगेंगी, इसके साथ गोल्ड जूलरी पहनकर आप किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी
अगर आप लाल-पीली साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं, तो आपको इस लाइट ब्लू साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए
ट्रेडिशनल और सिंपल लुक के लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी, इसे पहनने के बाद आप किसी हूर की परी से कम नहीं लगेंगी
इसके साथ सिंपल और लाइटवेट जूलरी स्टाइल करके आप और भी प्यारी लगेंगी, इसके साथ सफेद गजरा आपके लुक में चार-चांद लगा देगा
मरून कलर शादी जैसे फेस्टिवल में अलग ही वाइब्स एड कर देता है, आपको पूजा के इस सूट लुक को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए
इसके साथ उन्होंने ट्रेंडी धोती सलवार स्टाइल की है, जो कमाल की लग रही है, इसे पहनने के बाद आप पूरे मोहल्ले में सबसे खूबसूरत लगने वाली हैं
साथ में हैवी इयरिंग्स पहनकर आप बहुत ही ट्रेडिशनल दिखने वाली हैं, मिरर वर्क वाला ये सूट बहुत ही खूबसूरत लगेगा
पीले रंग की इंब्रायड्री ऑरगेंजा साड़ी में आप बहुत ही प्यारी दिखने वाली हैं, ये कलर परफेक्ट है
इसमें आप बहुत ही क्लासी लगेंगी, इसके साथ लाल चुनरी और हैवी गोल्ड जूलरी पहनकर तो आप किसी रानी जैसी दिख सकती हैं
आजकल ऑरगेंजा साड़ी काफी ट्रेंड में हैं, इसे पहनकर आप अपनी गर्ल गैंग में सबसे प्यारी दिखेंगी
अगर इस करवाचौथ पर कुछ हैवी स्टाइल करना है, तो आपको इस तरह की हैवी इंब्रायड्री वाली लाल जरी वर्क साड़ी अपने वॉडरोब में शामिल करनी चाहिए
इसे पहनने के बाद आप बहुत ही क्लासी और रॉयल लगेंगी, ये साड़ी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगी