Wedding Outfits 2024: पक्की सहेली की है शादी तो पहनें टिश्यू फैब्रिक के ये डिजाइनर आउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Outfits 2024: पक्की सहेली की है शादी तो पहनें टिश्यू फैब्रिक के ये डिजाइनर आउटफिट

28365812811034500602706856542138254763119891n

सहेली की शादी है तो दीपिका पादुकोण की तरह रफल साड़ी ट्राई कर सकती हैं, एक्ट्रेस का ये लुक काफी ज्यादा पसंद किया गया था

28498351855181410315309203891452240729711810n

दीपिका ने जॉर्जेट की साड़ी कैरी की है, जिसपर डबल लेयर की टिश्यू फैब्रिक रफल लगाई गई है

2846839265453266206359113416853008175901869n

इस तरह की साड़ी को आप आसानी से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं

46404983310635385783861358798296928853219887n

पलक तिवारी ने हाल ही में ये टिश्यू फैब्रिक का गाउन कैरी किया था, जिसमें वह गॉर्जियस लग रही हैं

464182177902433408498267543586877178017641n

एक्ट्रेस ने ट्यूब, कॉरसेट गाउन पहना है, आप भी इस तरह का गाउन अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में कैरी कर सकती हैं जो स्टाइलिश लुक तो देगा ही साथ आप काफी कंफर्टेबल भी रहेंगी

4518423391531867141069810810271944072672880n

फ्रेंड की शादी है तो अदिति राव हैदरी के इन रॉयल लुक्स से आइडिया लें, शाइनी फैब्रिक का लहंगा बनवाएं और साथ में टिश्यू फैब्रिक का लाइट वेट दुपट्टा कैरी करें

4514350447852027404495393809909308311868468n

इससे लुक में चार चांद भी लग जाएंगे और आपको ये दुपट्टा पिनअप करने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी

45143641419155515655388353216118007472875416n

एक्ट्रेस के ड्रेपिंग स्टाइल से भी आइडिया लिया जा सकता है

461383041183147459160948127700690500247415015n

मृणाल ठाकुर का हर लुक भी लाजवाब होता है, फ्रेंड की शादी में बिल्कुल देसी वाइब्स चाहिए तो एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया लें

461320977183147459430948122245664243810560351n

आप स्टोन वर्क किया गया बैकलेस फ्रॉक सूट कैरी कर सकती हैं, साथ में मैचिंग दुपट्टा पेयर करें

3935499252878349708805757422002219366973030n

जान्हवी कपूर भी टिश्यू फैब्रिक की ब्यूटीफुल साड़ियों में अपनी पिक्स शेयर कर चुकी हैं, एक्ट्रेस ने एक पोटो में पिंक कलर का साड़ी कैरी की है, जिसपर गोल्डन लेस से किनारा तैयार किया गया है, साथ में उन्होंने गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज पेयर किया है

3944914983373060721784808299365731322105083n

टिश्यू फैब्रिक की गोल्डन साड़ी में भी उनका लुक रिच है, आप इस तरह की साड़ी भी फ्रेंड की शादी के लिए ले सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।