सहेली की शादी है तो दीपिका पादुकोण की तरह रफल साड़ी ट्राई कर सकती हैं, एक्ट्रेस का ये लुक काफी ज्यादा पसंद किया गया था
दीपिका ने जॉर्जेट की साड़ी कैरी की है, जिसपर डबल लेयर की टिश्यू फैब्रिक रफल लगाई गई है
इस तरह की साड़ी को आप आसानी से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं
पलक तिवारी ने हाल ही में ये टिश्यू फैब्रिक का गाउन कैरी किया था, जिसमें वह गॉर्जियस लग रही हैं
एक्ट्रेस ने ट्यूब, कॉरसेट गाउन पहना है, आप भी इस तरह का गाउन अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में कैरी कर सकती हैं जो स्टाइलिश लुक तो देगा ही साथ आप काफी कंफर्टेबल भी रहेंगी
फ्रेंड की शादी है तो अदिति राव हैदरी के इन रॉयल लुक्स से आइडिया लें, शाइनी फैब्रिक का लहंगा बनवाएं और साथ में टिश्यू फैब्रिक का लाइट वेट दुपट्टा कैरी करें
इससे लुक में चार चांद भी लग जाएंगे और आपको ये दुपट्टा पिनअप करने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी
एक्ट्रेस के ड्रेपिंग स्टाइल से भी आइडिया लिया जा सकता है
मृणाल ठाकुर का हर लुक भी लाजवाब होता है, फ्रेंड की शादी में बिल्कुल देसी वाइब्स चाहिए तो एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया लें
आप स्टोन वर्क किया गया बैकलेस फ्रॉक सूट कैरी कर सकती हैं, साथ में मैचिंग दुपट्टा पेयर करें
जान्हवी कपूर भी टिश्यू फैब्रिक की ब्यूटीफुल साड़ियों में अपनी पिक्स शेयर कर चुकी हैं, एक्ट्रेस ने एक पोटो में पिंक कलर का साड़ी कैरी की है, जिसपर गोल्डन लेस से किनारा तैयार किया गया है, साथ में उन्होंने गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज पेयर किया है
टिश्यू फैब्रिक की गोल्डन साड़ी में भी उनका लुक रिच है, आप इस तरह की साड़ी भी फ्रेंड की शादी के लिए ले सकती हैं