शादियों के सीजन में ज्यादातर लड़कियों का सपना होता है कि वह अपनी दोस्त की शादी के संगीत फंक्शन में दिल खोलकर डांस करें और सबसे खूबसूरत दिखें। ऐसे में इस वेडिंग सीजन में आपकी खास सहेली की भी शादी होने वाली है और आप शादी में, खासकर संगीत की रात सबसे खूबसूरत दिखने के लिए कोई खास आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं और उसी की तलाश में हैं। तो आपको बता दें कि आज हम आपकी सहेली की शादी के लिए कुछ बेहद काम की फैशन इंस्पिरेशन लेकर आए हैं। इन्हें फॉलो करके आप अपनी सहेली के संगीत फंक्शन में बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। आइए कुछ सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड शिमरी आउटफिट्स से प्रेरणा लेते हैं।
वेडिंग सीजन में दोस्त की शादी के संगीत फंक्शन पर जमकर नाचना और सबसे खूबसूरत दिखना अधिकतर लड़कियों का सपना होता है।
ऐसे में इस वेडिंग सीजन आपकी खास सहेली भी शादी के बंधन में बंधने वाली है और आप शादी में खासकर संगीत नाइट पर सबसे खूबसूरत दिखने के लिए खास आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं।
तो आपको बता दें आज हम आपके लिए दोस्त की शादी में कुछ बेहद काम आने वाले फैशन इंस्पिरेशन लेकर आए हैं।
साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला अपने और सुपर हॉट लुक्स और स्टाइलिश अंदाज के लिए इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं।
इस लुक में श्रीलीला के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की इंडोवेस्टर्न प्रीड्रेप्ड रफल साड़ी को बेल्ट के साथ कैरी किया है।
इस लुक में रकुल ने सुपर स्टाइलिश ब्लैक इंडोवेस्टर्न फ्रंट स्लिट साड़ी को डीप वी नेक कट स्लीव्स ब्लाउज को कैरी किया है।
इस लुक में मीरा के आउटफिट की बात करें तो वे बेहद खूबसूरत गोल्डन ब्लाउज और सिल्वर शिमरी साड़ी को स्टाइल कर देसी गर्ल वाइब दे रही हैं।
इस तस्वीर में मृणाल बेहद खूबसूरत लाइट येलो कलर की शिमरी शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग फ्लोई शरारा और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है।
आप भी जाह्नवी कपूर की तरह एथेनिक में सुपर हॉट और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। तो जाह्नवी का सुपर ट्रेंडी शिमरी साड़ी लुक स्टाइल कर सकती हैं।
सोनम बाजवा ने शिमरी सिल्वर कलर के बेहद खूबसूरत सूट को मैचिंग पेंट और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है।