Wedding Outfit Ideas: दोस्त की शादी में संगीत नाइट पर करें 7 सुपर ट्रेंडी आउटफिट्स स्टाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Outfit Ideas: दोस्त की शादी में संगीत नाइट पर करें 7 सुपर ट्रेंडी आउटफिट्स स्टाइल

दोस्त की शादी में इन फैशन टिप्स से पाएं परफेक्ट लुक

शादियों के सीजन में ज्यादातर लड़कियों का सपना होता है कि वह अपनी दोस्त की शादी के संगीत फंक्शन में दिल खोलकर डांस करें और सबसे खूबसूरत दिखें। ऐसे में इस वेडिंग सीजन में आपकी खास सहेली की भी शादी होने वाली है और आप शादी में, खासकर संगीत की रात सबसे खूबसूरत दिखने के लिए कोई खास आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं और उसी की तलाश में हैं। तो आपको बता दें कि आज हम आपकी सहेली की शादी के लिए कुछ बेहद काम की फैशन इंस्पिरेशन लेकर आए हैं। इन्हें फॉलो करके आप अपनी सहेली के संगीत फंक्शन में बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। आइए कुछ सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड शिमरी आउटफिट्स से प्रेरणा लेते हैं।

mrunalthakur173013833134889756571145502382658966811 2

वेडिंग सीजन में दोस्त की शादी के संगीत फंक्शन पर जमकर नाचना और सबसे खूबसूरत दिखना अधिकतर लड़कियों का सपना होता है।

sreeleela14172364220834344822293665158094393990735

ऐसे में इस वेडिंग सीजन आपकी खास सहेली भी शादी के बंधन में बंधने वाली है और आप शादी में खासकर संगीत नाइट पर सबसे खूबसूरत दिखने के लिए खास आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं।

sukritigrover17296909813485223016981605632245622677

तो आपको बता दें आज हम आपके लिए दोस्त की शादी में कुछ बेहद काम आने वाले फैशन इंस्पिरेशन लेकर आए हैं।

sreeleela14171173034933345583135134275944393990735

साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला अपने और सुपर हॉट लुक्स और स्टाइलिश अंदाज के लिए इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं।

sreeleela14171173034933345583136476362694393990735

इस लुक में श्रीलीला के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की इंडोवेस्टर्न प्रीड्रेप्ड रफल साड़ी को बेल्ट के साथ कैरी किया है।

rakulpreet17175068063383014748340418849322047271

इस लुक में रकुल ने सुपर स्टाइलिश ब्लैक इंडोवेस्टर्न फ्रंट स्लिट साड़ी को डीप वी नेक कट स्लीव्स ब्लाउज को कैरी किया है।

mira.kapoor172968999934852147809637761956311470602 1

इस लुक में मीरा के आउटफिट की बात करें तो वे बेहद खूबसूरत गोल्डन ब्लाउज और सिल्वर शिमरी साड़ी को स्टाइल कर देसी गर्ल वाइब दे रही हैं।

mrunalthakur173013833134889756570392278922658966811 2

इस तस्वीर में मृणाल बेहद खूबसूरत लाइट येलो कलर की शिमरी शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग फ्लोई शरारा और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है।

janhvikapoor172966480834850034619793236291231494329

आप भी जाह्नवी कपूर की तरह एथेनिक में सुपर हॉट और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। तो जाह्नवी का सुपर ट्रेंडी शिमरी साड़ी लुक स्टाइल कर सकती हैं।

sonambajwa16799250913067756474039878286761860826

सोनम बाजवा ने शिमरी सिल्वर कलर के बेहद खूबसूरत सूट को मैचिंग पेंट और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।