सोनाली जितनी फिट हैं उतनी ही ग्लैमरस भी। उनका ड्रेसिंग स्टाइल सबसे हटके है, जिससे वह सभी को इंप्रेस कर देती हैं।
इस वेडिंग सीजन में अगर आप भी कुछ स्टाइलिश, क्लासिक और एलिगेंट आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो सोनाली बेंद्रे की वार्डरोब पर एक बार आपको जरूर नजर डालनी चाहिए।
शादी में अगर आप हैवी साड़ी वियर नहीं करना चाहती हैं और रिलेक्स रहकर भी स्टाइलिश दिखने का मन है तो आप भी सोनाली की तरह अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं।
सोनाली का यह हैवी वर्क सूट मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। यह ग्लैमर और क्लास का एक शानदार उदाहरण है।
सोनाली ने सिल्वर कलर के टिशू ब्लाउज के साथ लेनिन की बॉर्डर वाली साड़ी वियर की। अपने लुक में ग्लैमर जोड़ने के लिए एक्ट्रेस ने स्टाइलिश नेकपीस वियर किया।
सिंपल साड़ी में भी अलग नजर आना चाहती हैं तो सोनाली का यह स्टाइल आप अपना सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की प्री-प्लीटेड शिफॉन साड़ी के साथ हाई नेक 3 डी एम्बेलिश्ड केप वियर किया।
शादी के घरों में ढेर सारा काम होता है, लेकिन इस दौरान खूबसूरत दिखना भी जरूरी होता है। ऐसे में आप यह सिल्वर टिशू गरारा ट्राई कर सकती हैं।
गुलाबी साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है। पिछले दिनों कैंसर और टेरर अटैक सर्वाइवर्स के लिए आयोजित नमो भारत फैशन शो में सोनाली ने इस गुलाबी और ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल पैठानी साड़ी में वॉक किया।
कुछ सिंपल और सोबर ट्राई करना चाहती हैं तो अपनी वार्डरोब में ब्रॉकेट सिल्क का सूट जरूर शामिल करें। आप इसके साथ पेंट या फिर गरारा सिलवा सकती हैं।
अगर आप भी सिंपल लेकिन क्लासिक लुक की तलाश में हैं तो सोनाली का यह लुक बेस्ट है। एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की एम्ब्रॉयडरी लखनवी साड़ी वियर की है।