एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सिंपल फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा लहंगे को डीप वी नेक सिल्क ब्लाउज के साथ कैरी किया है
इस सिंपल लहंगा लुक में ईशा काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं
क्योंकि उन्होंने इस आउटफिट को स्लीक हेयर बन के साथ रोज हेयर एक्सेसरीज, हैवी इयररिंग्स, ग्लैम मेकअप लुक और खास व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया है
ईशा का ये लुक यंग गर्ल्स संगीत नाइट या हल्दी फंक्शन पर ट्राई कर सकती हैं
वेडिंग सीजन में खास फंक्शन पर सबसे खूबसूरत और एलिगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो ईशा मालवीय का ये खास और सबसे खूबसूरत फुल स्लीव्स ब्राइट पिंक लहंगा सेट ट्राई कर सकती हैं
इस लुक में ईशा मालवीय ने प्लेन ब्राइट पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे को फुल स्लीव्स बोटनेक ब्लाउज, मैचिंग दुपट्टे और डायमंड ज्वेलरी के साथ कैरी किया है
आप भी ईशा का ये लुक ग्लोइंग मेकअप के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं
किसी भी खास इवेंट के लिए साड़ी चुनते समय अक्सर लड़कियां कंफ्यूज रहती हैं, ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन चुनने में कन्फ्यूज्ड हैं
ईशा मालवीय का ये साड़ी लुक देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं, इस लुक में ईशा ने बेहद खूबसूरत और यूनिक ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी को हैवी वर्क डीप वी नेक ब्लाउज और लॉन्ग कैप के साथ कैरी किया है
आप भी ईशा का ये लुक बढ़िया मेकअप और ट्रेंडी हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं
इस वेडिंग सीजन हैवी और वाइब्रेंट से हटकर कुछ एलिगेंट और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो ईशा के इस बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं
इस लुक में ईशा ने फ्लोई शरारे के साथ हैवी वर्क क्रॉप टॉप कैरी किया है, जिसे आप भी ईशा की तरह सटल ग्लोइंग मेकअप और ट्रेंडी पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ रीक्रिएट कर सबसे अलग और खास नजर आ सकती हैं
खूबसूरत मरमेड स्टाइल लहंगा सेट्स आजकल जमकर ट्रेंड कर रहे हैं, इस लुक में ईशा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत और खास मिरर वर्क के साथ व्हाइट कलर के मरमेड स्टाइल लहंगा सेट को स्टाइलिश ब्लाउज और मैचिंग ज्वेलरी के साथ पेयर किया है
इस लुक में ईशा देसी गर्ल नजर आ रही हैं, आप भी खास इवेंट पर सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं, तो ईशा का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं