Wedding Looks By Isha Malviya: वेडिंग फंक्शंस में यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ईशा मालवीय के लेटेस्ट ट्रेंडी लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Looks By Isha Malviya: वेडिंग फंक्शंस में यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ईशा मालवीय के लेटेस्ट ट्रेंडी लुक्स

46625565513423125200893874657621106510509110n

एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सिंपल फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा लहंगे को डीप वी नेक सिल्क ब्लाउज के साथ कैरी किया है

4667350902000078970509019906772856732883829n

इस सिंपल लहंगा लुक में ईशा काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं

46703609414921734681132088317996745136763991n

क्योंकि उन्होंने इस आउटफिट को स्लीक हेयर बन के साथ रोज हेयर एक्सेसरीज, हैवी इयररिंग्स, ग्लैम मेकअप लुक और खास व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया है

46693243719538039051198075928104314717147492n

ईशा का ये लुक यंग गर्ल्स संगीत नाइट या हल्दी फंक्शन पर ट्राई कर सकती हैं

46517050623218268815059338465176752680691205n 1

वेडिंग सीजन में खास फंक्शन पर सबसे खूबसूरत और एलिगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो ईशा मालवीय का ये खास और सबसे खूबसूरत फुल स्लीव्स ब्राइट पिंक लहंगा सेट ट्राई कर सकती हैं

46512328813117724364780184832077878194308654n 1

इस लुक में ईशा मालवीय ने प्लेन ब्राइट पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे को फुल स्लीव्स बोटनेक ब्लाउज, मैचिंग दुपट्टे और डायमंड ज्वेलरी के साथ कैरी किया है

46507972017885969718930918155600586532325958n 1

आप भी ईशा का ये लुक ग्लोइंग मेकअप के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं

4541529168583124531665629100909004174424757n

किसी भी खास इवेंट के लिए साड़ी चुनते समय अक्सर लड़कियां कंफ्यूज रहती हैं, ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन चुनने में कन्फ्यूज्ड हैं

4542513477890754564443967057087496756608694n

ईशा मालवीय का ये साड़ी लुक देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं, इस लुक में ईशा ने बेहद खूबसूरत और यूनिक ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी को हैवी वर्क डीप वी नेक ब्लाउज और लॉन्ग कैप के साथ कैरी किया है

45419198012369335341454778397782205533450899n

आप भी ईशा का ये लुक बढ़िया मेकअप और ट्रेंडी हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं

46489061017231518151964897261337116719893965n

इस वेडिंग सीजन हैवी और वाइब्रेंट से हटकर कुछ एलिगेंट और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो ईशा के इस बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

46477109815111174395836227959820184968531573n

इस लुक में ईशा ने फ्लोई शरारे के साथ हैवी वर्क क्रॉप टॉप कैरी किया है, जिसे आप भी ईशा की तरह सटल ग्लोइंग मेकअप और ट्रेंडी पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ रीक्रिएट कर सबसे अलग और खास नजर आ सकती हैं

4617599089286820524149804696637553474277437n

खूबसूरत मरमेड स्टाइल लहंगा सेट्स आजकल जमकर ट्रेंड कर रहे हैं, इस लुक में ईशा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत और खास मिरर वर्क के साथ व्हाइट कलर के मरमेड स्टाइल लहंगा सेट को स्टाइलिश ब्लाउज और मैचिंग ज्वेलरी के साथ पेयर किया है

46155392710883040562620203274908733423838994n

इस लुक में ईशा देसी गर्ल नजर आ रही हैं, आप भी खास इवेंट पर सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं, तो ईशा का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।