Wedding Looks 2024: इस वेडिंग पहनें इन एक्ट्रेस जैसे स्टाइलिश देसी लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Looks 2024: इस वेडिंग पहनें इन एक्ट्रेस जैसे स्टाइलिश देसी लुक

465078032184635115300381866279193320955878435n

सोनारिका भदौरिया ने रेज कलर की लहंगा वियर किया है, उनका ये देसी लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है

464992416184635115480381866448074601762152567n

उन्होंने सीक्वेंस और थ्रेड वर्क में फ्लोर वर्क लहंगा वियर किया है

465045712184635115390381861649344190194320627n

साथ ही लाइट वेट ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है, एक्ट्रेस इसमें बहुत सुंदर नजर आ रही हैं

4650162524822253048428898013458119661960183n

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने वेलवेट में कढ़ाईदार लहंगा पहना है, जिसमें वह बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश नजर आ रही है

46489519010757789641939773733238102148193252n

साथ ही फुल स्लीव्स और हैवी वर्क ब्लाउज कैरी किया है, इसके अलावा ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर से अपने इस लुक को कंप्लीट किया है

4650910094250160673066983210251649558834138n

एक्ट्रेस ने प्रिंटेड साड़ी पहनी है, साथ ही हैवी झुमकी स्टाइल ईयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया है

4651297104838009513596615004258504089478266n

सिंपल साड़ी में भी उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है

46517050623218268815059338465176752680691205n

ईशा मालवीय तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस बहुत ही सुंदर नजर आ रही हैं

46517989819546630950465316403372058587330621n

उन्होंने पिंक कलर का लहंगा प्लेन लहंगा वियर किया है, एक्ट्रेस ने बोट नेक स्टाइल ब्लाउज पहनना है जिसके बाजू पर सीक्वेंस और थ्रेड वर्क हो रखा है

46507972017885969718930918155600586532325958n

साथ ही दुपट्टे के किनारों पर भी सीक्वेंस और थ्रेड वर्क हुआ है

46512328813117724364780184832077878194308654n

इसके अलावा एक्ट्रेस ने डायमंड स्टाइल स्टाइलिश नेकलेस लुक को कंप्लीट किया है, एक्ट्रेस बहुत सुंदर नजर आ रही हैं

465250569184778742280249731999373911679973982n

अवनीत कौर ब्लू कलर के लहंगा में अपनी तस्वीर शेयर की है, उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है

465091675184778742160249733628666581994950361n

साथ ही उन्होंने हैवी झुमकी स्टाइल ईयररिंग्स कैरी किए हैं, उनके इस स्टाइलिश लहंगा और दुपट्टे पर मिरर वर्क हो रखा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।