Wedding Looks 2024: वेडिंग सीजन में यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट रहेंगे आउटफिट के ये डिजाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Looks 2024: वेडिंग सीजन में यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट रहेंगे आउटफिट के ये डिजाइन

40072567818408313681024973189391640962865269n

किसी दोस्त की शादी है या फिर सिस्टर की, अवनीत कौर का ये लुक ट्राई करेंगी तो स्टनिंग लुक मिलेगा

400246218184083374320249736223430327067309540n

एक्ट्रेस ने टिश्यू फैब्रिक का लहंगा कैरी किया है, जिस पर रेशम एंब्रॉयडरी से फ्लावर डिजाइन किए गए हैं

400194396184083136900249736297242813723512387n

इस तरह का लहंगा न सिर्फ बेहद खूबसूरत लगेगा, बल्कि पहनने में काफी हल्का भी रहेगा, जिससे आपको कैरी करने में भी परेशानी नहीं होगी

40390461423445605190650461187070691142082966n

यंग गर्ल्स वेडिंग सीजन के लिए अशनूर कौर के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं

4026614668939896183223936778927743910547759n

अगर आपको दुपट्टा कैरी करने में दिक्कत होती है तो एक्ट्रेस की तरह नेट का क्रॉप टॉप और शाइनी फैब्रिक का लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकती हैं

40265667017286706642956364155344639367902948n

नाइट का फंक्शन है तो ब्लैक कलर भी स्टनिंग लुक देगा

412870775184164719710249734318748746086568493n

यंग गर्ल्स वेडिंग सीजन में एथनिक से जरा हटके कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो अवनीत के इस लुक से आइडिया लें

412916900184164719950249738041869542004950291n

एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का बैकलेस गाउन कैरी किया है, जिस पर पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन वाला एंब्रॉयडरी वर्क है

46130901410381895211120485441890936184091996n

यंग गर्ल्स अनुष्का सेन के इस लुक से वेडिंग सीजन के लिए आइडिया लें

4612425288386674650988762569635783315882078n

मल्टी कलर की कलीदार ऑफ शोल्डर ड्रेस में अनुष्का सेन सैसी लुक में नजर आ रही हैं

46133834912070937639045428619860207816546843n

इस तरह का आउटफिट अगर कंफर्टेबल न लगे तो अपर साइड में नेट या स्ट्रैप अटैच्ड करवाई जा सकती है

461087736184710319780561211919306177020540381n

जैस्मीन भसीन ने वाइट कलर का गोटा वर्क अनारकली सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने स्कर्ट पेयर किया है

461109520184710319960561218907291641584280081n

टिश्यू फैब्रिक के दुपट्टे में गोल्डन और लेस से बॉर्डर बनाया गया है, उनका ये लुक एलिगेंस से भरपूर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।