कियारा आडवाणी ने अपनी शादी पर एम्प्रेस रोज कलर का लहंगा चुना था, उनका लहंगा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था
लहंगे में रोमन आर्किटेक्चर से प्रेरित खूबसूरत कढ़ाई की गई, एंब्रायडरी को रॉयल बनाने के लिए स्वरवॉसकी ब्रांड के असली हीरे लहंगे में जड़े गए हैं
इसके साथ ही, उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी की जगकंट्रास्ट कलर में एमराल्ड ज्वेलरी चुनी
आजकल पेस्टल कलर भी खूब ट्रेंड में हैं. अपनी शादी के लिए अथिया ने पेस्टल पिंक कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा चुना
लहंगे पर जरदोजी और जाली का काम किया गया था, उनके घूंघट वाले दुपट्टे को हैवी लुक देने के लिए रेशम वर्क किया गया था
इसके साथ ही, उन्होंनेपोलकी नेकलेस-इयररिंग्स, छोटा मांग टीका और मैचिंग कड़े पहने हैं
ट्रेडिशनल रेड कलर के अलावा, गोल्डन कलर भी वेडिंग के लिए परफेक्ट है, दुल्हन शादी में गोल्डन रंग के लहंगे पहनती हैं तो उसे बिल्कुल रॉयल लुक मिलता है
गोल्डन शेड्स को अक्सर लाल, हरे या पिंक कलर के साथ वियर किया जाता है, अपनी शादी परअभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने गोल्डन रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था
उनका ये लहंगा काफी हैवी वर्क वाला है.,अंकिता ने इस लुक के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की है