Wedding Fashion Tips: शादी के सीजन में कैटरीना कैफ के लहंगा कलेक्शन से लें फैशन टिप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Fashion Tips: शादी के सीजन में कैटरीना कैफ के लहंगा कलेक्शन से लें फैशन टिप्स

फ्लोरल से लेकर ब्लैक तक, कैटरीना के लहंगा स्टाइल से लें फैशन इंस्पिरेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जब भी इंडियन आउटफिट पहनती हैं, तो वह उसे स्टाइल और एलिगेंस के साथ पहनती हैं। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में सबका ध्यान आप पर ही रहे, तो आप कैटरीना के कुछ लुक्स से प्रेरणा ले सकती हैं। आज इस लेख में हम आपको कैटरीना के कुछ बेहतरीन इंडियन लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें आप किसी की खास शादी या फिर अपनी शादी के अलग-अलग फंक्शन में भी ट्राई कर सकती हैं।

katrinakaif170950990633159318911148048703562982855 1

शादी के सीजन में घर या रिश्तेदारी में किसी की शादी ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आपके फ्रेंड सर्कल या रिश्तेदारी में भी किसी ना किसी की शादी होगी।

katrinakaif169945789532316095115582950743562982855

शादी के फंक्शन में सिर्फ दुल्हन ही नहीं, उसकी दोस्त व बहनें भी खुद को सबसे सुंदर दिखाना चाहती हैं।

katrinakaif163937045027275594896652622233562982855

अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में हर किसी की निगाहें आप पर हों तो आप कैटरीना के ही कुछ लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

1634962772085SKU 06150

ठंड का मौसम हो या गर्मी का सीजन फ्लोरल का जादू हर वक्त चलता है। वहीं अगर इस सीजन में आपका कुछ लाइट पहनने का मन है तो आप यह फ्लोरल लहंगा ट्राई कर सकती हैं।

thefabfashioncloset158969812823108778498153073253699824930

ज्यादातर लड़कियों को ब्लैक कलर बेहद प्रिय होता है हालांकि इसकी ख़ास वजह यह है कि, ब्लैक कलर के ऑउटफिट में आपकी बॉडी परफेक्ट शेप में या कह सकते है कि पतली दिखती है।

fdfghjhj

केटरीना का पिंक फ्लोरल लहंगा हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है। आप इसे शादी में भी कैरी कर सकती हैं और आप इसे किसी नार्मल फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

Katrina Kaif 5 Ft 85

कैटरीना कैफ ने ब्लैक एंड सिल्वर एम्ब्रॉयड्री वाला लहंगा पहना हुआ है, जो उनपर बेहद खूबसूरत लग रहा है। यह लहंगा अभिनेत्री ने रैंप वॉक के समय कैरी किया हुआ है जो भी स्टाइलिश लगने के साथ काफी डिसेंट लुक दे रहा है।

gfdyrr

शादी और त्यौहार के लिए कैटरीना का यह ब्लू फ्लोरल लहंगा बिलकुल सही वाइब दे रहा है। वहीं इस खूबसूरत लहंगे के साथ अभिनेत्री ने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया हुआ है जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।