Wedding Fashion Tips: नई ब्राइड्स इन सेलिब्रिटी की तरह स्टाइल कर सकती हैं हैवी साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Fashion Tips: नई ब्राइड्स इन सेलिब्रिटी की तरह स्टाइल कर सकती हैं हैवी साड़ियां

mira.kapoor172949137534835486031622951296311470602

लड़कियां अपनी शादी को लेकर नर्वस होने के साथ-साथ काफी एक्साइटेड रहती हैं।

avneetkaur13173168146035019203617579055731797720972

हर लड़की अपनी शादी के छोटे बड़े हर फंक्शन से लेकर शादी के बाद की रस्मों तक हर इवेंट पर सबसे खूबसूरत और खास दिखाना चाहती है।

rashathadani172718506034642018259800709286019402310

अगर आप भी इस वेडिंग सीजन प्यार के बंधन में बांधने वाली है, लेकिन अपनी शादी के बाद हैवी साड़ियों को स्टाइल करने के लिए परेशान हैं। तो हम आपके लिए बॉलीवुड की फैशन दिवाज के कुछ बेहद खूबसूरत साड़ी लुक्स लेकर आए हैं।

shanayakapoor0217097311953317788195105967021409312783 1

शनाया कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ट्रेडिशनल लुक्स की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

shanayakapoor0217097311953317788195105912937409312783 1

शनाया का ये रेड साडी लुक आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत और रॉयल नजर आ रही हैं।

deepikapadukone17095075833315912405284413950572299277 2

हर ट्रेडिशनल लुक को एकदम यूनिक स्टाइल में कैरी करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल में इस खूबसूरत साड़ी में नजर आई।

deepikapadukone17095075833315912405401973780572299277 2

दीपिका ने इस लुक में हैवी बांधनी प्रिंट साड़ी को स्टाइल किया है। अगर आप भी इस तरह की साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं, तो दीपिका की तरह चोकर नेकलेस, मेसी बन और ग्लोइंग मेकअप कैरी कर सकती हैं।

mrunalthakur167472053130240974574618762482658966811

नई ब्राइड्स के लिए मृणाल ठाकुर का ये बनारसी साड़ी लुक एकदम बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

mrunalthakur167472053130240974574536134112658966811

मृणाल ने इस लुक में खूबसूरत पिंक साड़ी को गोल्डन कंगन, ट्रेडिशनल गोल्डन नेक पीस और झुमकों के साथ कैरी किया है।

janhvikapoor169519711731958675151168454231231494329

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की खास डिजाइनर टिश्यू साड़ी आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही जो देखने में बेहद खूबसूरत है।

karishmaktanna169968636632335260609389814054754749

नई ब्राइड्स के लिए करिश्मा तन्ना का ये साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है। करिश्मा इस साड़ी लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

karishmaktanna169968636632335260609475696294754749

करिश्मा ने डिजाइनर फाल्गुनी शेन की ये खास साड़ी खूबसूरत डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।