शादी के सीजन में घर या रिश्तेदारी में किसी की शादी ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आपके फ्रेंड सर्कल या रिश्तेदारी में भी किसी ना किसी की शादी होगी।
शादी के फंक्शन में सिर्फ दुल्हन ही नहीं, उसकी दोस्त व बहनें भी खुद को सबसे सुंदर दिखाना चाहती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में हर किसी की निगाहें आप पर हों तो आप कैटरीना के ही कुछ लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ठंड का मौसम हो या गर्मी का सीजन फ्लोरल का जादू हर वक्त चलता है। वहीं अगर इस सीजन में आपका कुछ लाइट पहनने का मन है तो आप यह फ्लोरल लहंगा ट्राई कर सकती हैं।
ज्यादातर लड़कियों को ब्लैक कलर बेहद प्रिय होता है हालांकि इसकी ख़ास वजह यह है कि, ब्लैक कलर के ऑउटफिट में आपकी बॉडी परफेक्ट शेप में या कह सकते है कि पतली दिखती है।
केटरीना का पिंक फ्लोरल लहंगा हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है। आप इसे शादी में भी कैरी कर सकती हैं और आप इसे किसी नार्मल फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
कैटरीना कैफ ने ब्लैक एंड सिल्वर एम्ब्रॉयड्री वाला लहंगा पहना हुआ है, जो उनपर बेहद खूबसूरत लग रहा है। यह लहंगा अभिनेत्री ने रैंप वॉक के समय कैरी किया हुआ है जो भी स्टाइलिश लगने के साथ काफी डिसेंट लुक दे रहा है।
शादी और त्यौहार के लिए कैटरीना का यह ब्लू फ्लोरल लहंगा बिलकुल सही वाइब दे रहा है। वहीं इस खूबसूरत लहंगे के साथ अभिनेत्री ने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया हुआ है जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।