Wedding Fashion 2024 : सर्दियों में होने वाली है शादी तो ठंड से बचने के लिए दुल्‍हन अपनाएं ये तरीके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Fashion 2024 : सर्दियों में होने वाली है शादी तो ठंड से बचने के लिए दुल्‍हन अपनाएं ये तरीके

istockphoto 1294568176

विंटर सीजन को यदि वेडिंग सीजन के नाम से पुकारा जाए तो ये गलत नहीं होगा। साल के अंत में होने वाली शादियां बेहद रोमांटिक और खूबसूरत होती हैं।

pexels 1054048 12762495

ठंड के मौसम में हैवी मेकअप, ज्‍वेलरी और लजीज व्‍यंजनों का आनंद उठाने में एक अलग ही मजा आता है।

madihakhanmua17182240023389031023713263384289577638

शादी का दिन हर दुल्‍हन के लिए बेहद खास होता है, जिसे परफेक्‍ट बनाने के लिए वह ठंड को भी नजरअंदाज कर देती हैं। कोई भी दुल्‍हन नहीं चाहेगी कि वो वेडिंग ड्रेस के ऊपर स्‍वेटर या जैकेट पहने।

kundansbridalcouture171724176033807913843813163568301543385

ऐसे में कुछ सिंपल से ब्राइडल हैक्‍स को अपनाकर आप अपने इस खास दिन को यादगार बना सकती हैं। जो यकीनन आपके स्‍टाइलिश लुक को और अधिक फैशनेबल बना सकते हैं।

kundansbridalcouture171724176033807913843811329878301543385

दुल्‍हन के लिए उसका वेडिंग ड्रेस बेहद खास होता है। इस ड्रेस को परफेक्‍ट बनाने के लिए वह मैचिंग ज्‍वेलरी, बेस्‍ट मटेरियल और आकर्षक वर्क का चुनाव करती हैं। लेकिन कई बार अधिक ठंड की वजह से वेडिंग ड्रेस परेशानी का कारण बन जाती है।

istockphoto 1297335709

इस कंपकंपाती ठंड में यदि आप अपनी वेडिंग ड्रेस को परफेक्‍ट बनाना चाहती हैं, तो आपको अपने ब्‍लाउज पर ध्‍यान देना होगा। ब्‍लाउज के लिए आप हैवी वर्क वाले मोटे फेब्रिक का चुनाव कर सकती हैं।

haniaheheofficial169945641832315971189005156322336762476

वेडिंग ड्रेस में ठंड से बचने के लिए आप ड्रेस के नीचे वॉर्मर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए गर्म लेगिंग या शेपवियर का चुनाव किया जा सकता है। ये न केवल आपकी बॉडी को शेप में रखेगा बल्कि ठंड से भी बचाने में मदद करेगा।

thebridelookbook1715880515336937243063911132027884258444

वेडिंग ड्रेस में ठंड न लगे साथ ही ड्रेस का लुक भी खराब न हो इसके लिए आप मैचिंग वूलन शॉल का चुनाव कर सकती हैं। शॉल को कैरी करना आसान होता है जिसे आप दुपट्टे के साथ पिनअप कर सकती हैं।

pexels shubham kumar 360410229 14769354

इसके अलावा डबल दुपट्टा भी आपको ठंड से बचा सकता है। एक दुपट्टा सर को कवर करने में मदद करेगा वहीं दूसरे से आप अपनी बांहों को कवर कर सकती हैं।

kundansbridalcouture171724176033807913843811626328301543385

सर्दियों के मौसम में ऐसे फुटवेयर का चुनाव किया जा सकता है जो आरामदायक और फैशनेबल होने के साथ ठंड से भी बचा सके। वेडिंग ड्रेस के लिए कवर्ड शूज का चुनाव बेस्‍ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।