Wedding Blouse Designs : सेलेब्स इंस्पायर्ड बनारसी ब्लाउज डिजाइन करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Blouse Designs : सेलेब्स इंस्पायर्ड बनारसी ब्लाउज डिजाइन करें ट्राई

raashiikhanna172277252434271867954934384872945825720 4

शादी में हर कोई अपने हिसाब से कपड़े स्टाइल करता है। कुछ लोग इंडियन वियर पहनना पसंद करते हैं तो किसी को वेस्टर्न लुक क्रिएट करना पसंद होता है, तो कुछ लड़कियां साड़ी को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करती हैं।

hegdepooja17082452373305323074017884461287472860 1

अगर आप सेलिब्रिटी जैसा खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो इसके लिए आप उनके ही स्टाइल के बनारसी ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकते हैं ये काफी स्टाइलिश होते हैं और दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

Snapinsta.app46388462022597264543903873235476704358574185n1080

इस ब्लाउज डिज़ाइन को कैरी करने से आपका लुक भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेगा।

calcuttatimes171000800833201102761372398266815763070

नीता जी की तरह अपने बनारसी ब्लाउज पर आप अलग से मिरर वर्क करवा सकती हैं। यह कूल दिखने के साथ रॉयल लुक भी देता है।

raashiikhanna170468715132754756889733356652945825720 2

राशि खन्ना का यह बनारसी ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला है, जो क्लीन और सोबर लुक दे रहा है। इस तरह की नेकलाइन वाला ब्लाउज प्लेन बनारसी फैब्रिक पर बनवाएं।

zdr54

यमी गौतम ने अपनी पिंक बनारसी साड़ी के साथ लाइट ग्रीन कलर का ब्लाउज़ पहना है, जो सुन्दर कॉम्बिनेशन है।

mrunal thakur

आप अपनी वर्क वाली बनारसी साड़ी के साथ ऑपोजिट कलर में प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। यह आपके ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देता है।

vbhvgyh

अदिति राव हैदरी का यह पिंक बनारसी ब्लाउज शॉर्ट नेकलाइन और एल्बो स्लीव्स के साथ ग्रेसफुल लुक दे रहा है। आप इस तरह के ब्लाउज को प्लेन और वर्क वाले फैब्रिक दोनों पर बनवा सकती हैं।

fgrft

अगर आपकी बनारसी साड़ी फुल वर्क वाली है, तो उसके साथ आप प्लेन ब्लाउज ही बनवाइए।

bgfghfyh

खुशी कपूर ने पर्पल बनारसी साड़ी के साथ प्लेन गोल्डन ब्लाउज पहना है,इस तरह का ब्लाउज सिम्पल लुक तो देता ही है, यह किसी भी गोल्डन टच वाली बनारसी साड़ी के साथ मैच भी कर जाता है।

hgfydwsedwed

अंकिता लोखंडे की इस ऑरेंज बनारसी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज है, जो सिम्पल लुक में है।

weddingplz163743006927112823890777191751347483638

पत्रलेखा ने अपने रिसेप्शन में इस आइवरी बनारसी साड़ी को पहना, जसीके साथ का ब्लाउज सिम्पल लेकिन उतना ही ज्यादा ग्रेसफुल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।