शादी में हर कोई अपने हिसाब से कपड़े स्टाइल करता है। कुछ लोग इंडियन वियर पहनना पसंद करते हैं तो किसी को वेस्टर्न लुक क्रिएट करना पसंद होता है, तो कुछ लड़कियां साड़ी को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करती हैं।
अगर आप सेलिब्रिटी जैसा खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो इसके लिए आप उनके ही स्टाइल के बनारसी ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकते हैं ये काफी स्टाइलिश होते हैं और दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।
इस ब्लाउज डिज़ाइन को कैरी करने से आपका लुक भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेगा।
नीता जी की तरह अपने बनारसी ब्लाउज पर आप अलग से मिरर वर्क करवा सकती हैं। यह कूल दिखने के साथ रॉयल लुक भी देता है।
राशि खन्ना का यह बनारसी ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला है, जो क्लीन और सोबर लुक दे रहा है। इस तरह की नेकलाइन वाला ब्लाउज प्लेन बनारसी फैब्रिक पर बनवाएं।
यमी गौतम ने अपनी पिंक बनारसी साड़ी के साथ लाइट ग्रीन कलर का ब्लाउज़ पहना है, जो सुन्दर कॉम्बिनेशन है।
आप अपनी वर्क वाली बनारसी साड़ी के साथ ऑपोजिट कलर में प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। यह आपके ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देता है।
अदिति राव हैदरी का यह पिंक बनारसी ब्लाउज शॉर्ट नेकलाइन और एल्बो स्लीव्स के साथ ग्रेसफुल लुक दे रहा है। आप इस तरह के ब्लाउज को प्लेन और वर्क वाले फैब्रिक दोनों पर बनवा सकती हैं।
अगर आपकी बनारसी साड़ी फुल वर्क वाली है, तो उसके साथ आप प्लेन ब्लाउज ही बनवाइए।
खुशी कपूर ने पर्पल बनारसी साड़ी के साथ प्लेन गोल्डन ब्लाउज पहना है,इस तरह का ब्लाउज सिम्पल लुक तो देता ही है, यह किसी भी गोल्डन टच वाली बनारसी साड़ी के साथ मैच भी कर जाता है।
अंकिता लोखंडे की इस ऑरेंज बनारसी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज है, जो सिम्पल लुक में है।
पत्रलेखा ने अपने रिसेप्शन में इस आइवरी बनारसी साड़ी को पहना, जसीके साथ का ब्लाउज सिम्पल लेकिन उतना ही ज्यादा ग्रेसफुल है।