Samantha Ruth Prabhu के घर में बजी शहनाई, एक्ट्रेस ने शेयर की फैमिली फंक्शन की अनसीन फोटो Wedding Bells Played In Samantha Ruth Prabhu's House, The Actress Shared Unseen Photos Of The Family Function
Girl in a jacket

Samantha Ruth Prabhu के घर में बजी शहनाई, एक्ट्रेस ने शेयर की फैमिली फंक्शन की अनसीन फोटो

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने परिवार के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देखा जा सकता है। विस्कॉन्सिन में अपने भाई डेविड की शादी में शामिल हुईं सामंथा अपने परिवार के साथ बिताए कीमती पलों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

  • सोशल मीडिया पर सामंथा ने शेयर की शादी की तस्वीरें
  • विस्कॉन्सिन में अपने भाई डेविड की शादी में शामिल हुईं सामंथा

samantharuthprabhuoffl 1726918103 3461962432814010269 4085942518

सामंथा रुथ प्रभु ने खूबसूरत पर्पल हाई स्लिट गाउन में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। इस दौरान उनका नया लुक भी देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस बीच कुछ लोग शादी की तस्वीरें देख हैरान हैं और सोच रहे हैं कि क्या सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से तलाक के बाद दोबारा शादी कर ली है, सामंथा की ये वायरल हो रही तस्वीरें विस्कॉन्सिन की हैं जहां वो अपने परिवार के साथ जश्न मनाती नजर आ रही हैं।

samantharuthprabhuoffl 1726918103 3461962432839405406 4085942518

सोशल मीडिया पर सामंथा ने शेयर की शादी की तस्वीरें

सामंथा रुथ प्रभु अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के लेक जिनेवा शहर पहुंच गई हैं। इसी जगह पर उनके भाई डेविड क्लोज की शादी का समारोह हुआ था। इस मौके की ताजा तस्वीरें एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सामंथा बेज कलर का स्टाइलिश गाउन पहने नजर आ रही हैं और उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तस्वीरों में वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। परिवार के साथ बिताए इन अनमोल पलों को सामंथा रुथ प्रभु ने कैमरे में खूबसूरत याद के तौर पर कैद कर लिया है।

samantharuthprabhuoffl 1726918103 3461962432814069297 4085942518

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस

सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो आने वाले समय में वह वेब सीरीज सिटाडेल-हनी बनी में नजर आएंगी। उनकी यह सीरीज 7 नवंबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। खास बात यह है कि इस वेब सीरीज के जरिए वह पहली बार बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।