Wedding 2024: इस तरह वेलवेट के फ्लोरल लहंगे पहनेंगी, तो दिखेंगी खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding 2024: इस तरह वेलवेट के फ्लोरल लहंगे पहनेंगी, तो दिखेंगी खूबसूरत

saraalikhan9516785405133056141793715338238345204813 1

शादी के मौसम में इन दिनों वेलवेट खूब पसंद किया जा रहा है। वेलवेट एक रॉयल लुक देता है।

tamannaahspeaks172578706534524745999032193601060870984 4

वेलवेट लहंगे ट्रेंड में है लेेकिन अगर आप शादियों में और स्टाइल एड करना चाहती हैं, तो इस बार वेलवेट के फ्लोरल लहंगे पहनें।

mira kapoor 1613498546 2510530224405651691 6311470602 1

वेलवेट की फ्लोरल डिज़ाइन वाले लहंगे कैरी करना भी एक आर्ट है। आपको इसे कैसे कैरी करना है, तो आपके सामने कुछ ऐसे आइडिया पेश कर रहे हैं, जो कि आपके पूरे व्यक्तित्व को निखारने में मदद करेंगे।

istockphoto 1361833358

आप किसी भी कलर का वेलवेट लहंगा चुन सकता है जिसमें कि तरह-तरह के पैटर्न वाले फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी हो। फ्लोरल वर्क से एक अलग ही लुक क्रिएट होगा।

pexels 1054048 12762495

अगर आप चाहे तो इसे लोकल डिज़ाइनर की मदद से कस्टमाइज़ करवा सकते हैं और स्टाइलिश दिख सकते हैं। अगर आप प्लस साइज़ हैं, तो ब्लाउज़ के लिए फुल स्लीव का चुनाव कर सकते हैं।

pexels shubham kumar 360410229 14769354

आउटफिट के बाद हमें अपनी ज्वेलरी का चुनाव करना होता है। ऐसे आउटफिट के साथ आप चाहे तो पेस्टल कलर की कुंदन ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं। वह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है।

pexels richard roy 148034709 10483546

इसी के साथ आप अपने लहंगे के कलर के हिसाब से भी ज्वेलरी का चुनाव कर सकते हैं। आप गले में चोकर और मैचिंग इयररिंग्स के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकते हैं।

pexels dhiraj jain 207743066 12737630

सुंदरता में तभी चार चांद रखते हैं जब मेकअप किया जाता है, तो मेकअप को तो हम अवॉयड कर ही नहीं सकते हैं। इस तरह का ऑउटफिट दिन के समय या रात के समय कैरी कर सकते हैं।

istockphoto 1187160621

बालों के लिए आप ओपन से लेकर बन हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकते हैं। ओपन हेयर के लिए आप बीच वेव ओपन हेयर स्टाइल चुन सकते हैं।

istockphoto 1299384803

आप चाहे तो स्लीक सिंपल हेयरस्टाइल को भी चुन सकते हैं। बन हेयर स्टाइल को सजाने के लिए गजरे का इस्तेमाल करें। यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और यह आपके लुक को भी कम्प्लीट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।