छोटी ड्रेस पहनना Mouni Roy को पड़ गया भारी, मीडिया के सामने Oops Moment से शर्मिंदा हुई एक्ट्रेस! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छोटी ड्रेस पहनना Mouni Roy को पड़ गया भारी, मीडिया के सामने Oops Moment से शर्मिंदा हुई एक्ट्रेस!

अब सोशल मीडिया पर मौनी रॉय का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस अब अपनी बोल्डनेस

छोटे पर्दे की मशहूर नागिन मौनी रॉय पिछले कुछ दिनों से अपनी बोल्ड फोटोज के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक के बाद एक सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की हद से ज़्यादा हॉट तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। इन फोटोज ने इंटरनेट का पारा हाई कार दिया है। वैसे इंडियन हो या वेस्टर्न मौनी हर अवतार में बला की खूबसूरत लगती हैं। फैंस उनके इसी जलवे के तो दीवाने हैं। मगर अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 
1675936770 329404378 211129701487461 2519054144290036373 n
लेकिन इस वीडियो के सामने के बाद एक्ट्रेस के फैंस को ज़ोरदार झटका लगा क्योंकि उनकी फवोरिट एक्ट्रेस अब अपनी बोल्डनेस दिखाने के चक्कर में Oops मोमेंट का शिकार हो गईं। दरअसल, अब जो वीडियो सामने आया है उसमे मौनी वैसे तो बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं, लेकिन जिस चीज़ ने लोगों का ध्यान खिंचा वो था उनका Oops मोमेंट। 
1675936788 315954033 1155550765331087 3696581024015328817 n
आपको बता दें, मौनी रॉय बॉलीवुड और टीवी शोज में एक्टिंग से ज़्यादा अपने लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर उनका हॉट एंड बोल्ड रूप सामने आता है। ऐसे में अब एक्ट्रेस छोटे और रिवीलिंग कपड़े पहनकर मुंबई के बांद्रा में दोस्तों से मिलने पहुंची थीं। इस दौरान मीडिया ने उन्हें अपने कैमरा में कैप्चर कर लिया। उन्होंने इस दौरान पिंक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई थी, जो हद से ज्यादा छोटी और टाइट थी। 

ऐसे में जब वो अपनी कार से उतरीं तो उन्होंने ड्रेस का ध्यान नहीं रखा और कैमरा में कुछ ऐसा कैद हो गया जिसकी वजह से वो शर्मसार हो गईं। दरअसल, वायरल वीडियो में नज़र आया आया कि जब मौनी अपनी कार से निकल रही थीं, तब उनकी ड्रेस ऊपर हो गई और सबके सामने उनका ऊप्स मोमेंट हो गया। 

1675936757 326382460 4192823117608835 6251366586723995036 n
अब इस दौरान की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसपर फैंस भी एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए नज़र आ रहे हैं। लोगों को शिकायत है कि एक्ट्रेसेस को ऐसे कपड़े पहनने कि ज़रूरत ही क्या है जो उन्हें शर्मिंदा कर दे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।