पुरानी रखी प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पहनें ये स्टाइलिश शर्ट और ब्लाउज, लुक दिखेगा मॉडर्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुरानी रखी प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पहनें ये स्टाइलिश शर्ट और ब्लाउज, लुक दिखेगा मॉडर्न

475015802184866748270002091513024738475556422n

आजकल बाजारों में इन गर्ल्स जींस के संग साटन शर्ट काफी पहन रही हैं, ऐसे में आप इन साटन शर्ट को अपनी किसी प्रिंटेड स्कर्ट के संग पेयर कर सकती हैं

474951330184866748090002092638617471773029265n

श्रेया घोषाल ने हैवी वर्क की मल्टी कलर स्कर्ट के संग लाइट कलर की साटन शर्ट पहनी है, शर्ट की बाजू के आगे वर्क हुआ है और मिडिल में कट भी लगा हुआ है

47473969418486674818000209388111801838343329n

इसके साथ आप मिनिमल मेकअप और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं, साथ ही, हेयर स्टाइल को आप कर्ल के साथ ओपन रखें

468743545184761532450002096071782215235334722n

आजकल बाजारों में हैवी वर्क ब्लाउज खूब मिल रहे हैं, ऐसे में आप अपनी किसी प्लेन स्कर्ट के संग कोई हैवी वर्क ब्लाउज को स्टाइल करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं

468829992184761534400002097063503687758320206n

यकीनन इस ड्रेस में आपका लुक पार्टी में सबसे अलग नजर आएगा, साथ ही, यह ईजी टू कैरी ऑउटफिट है, जिसको आप किसी भी फंक्शन में आसानी से कितनी भी देर पहन सकती हैं

468751325184761536410002097180716510167607148n

इसके साथ आप चोकर नेकपीस और ग्लॉसी मेकअप टच दें, साथ में हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाफ टक करें

474545384184866748360002092769127185730666518n

आप चाहे तो फैब्रिक लेकर श्रेया की तरह कॉटन सिल्क शर्ट स्टाइल ब्लाउज भी बनवा सकती हैं, यह पहनने के बाद काफी गॉर्जियस लुक देते हैं

474917503184866748630002098749380144147690875n

इसमें आप पार्टी में परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देती नजर आएगी, ऐसी ड्रेसेस हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के लिए बेस्ट रहती हैं

474959202184866748450002091757983907859019086n

इसके साथ बोल्ड मेकअप ब्रेड हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा, साथ में पर्ल झुमके और मैचिंग चोकर आपका लुक कंप्लीट कर देगा

340154797172835635678452134500324958381891n 1Pooja Hegde Glamorous Photos: एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इन लुक्स से लूटा फैंस का करार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।