गर्मी में कूल लुक के लिए साड़ी के साथ पहनें ये फैशनेबल ब्लाउज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्मी में कूल लुक के लिए साड़ी के साथ पहनें ये फैशनेबल ब्लाउज

गर्मी में साड़ी के साथ पहनें ये ट्रेंडी ब्लाउज, पाएं कूल लुक

kajal aggarwal blouse design image 1685423315

गर्मियों का मौसम आ गया है और इसके साथ ही फैशन में भी बदलाव जरूरी हो जाता है।

118530021

अगर आप ट्रेडिशनल पहनावे में भी स्टाइल और कंफर्ट चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ से इंस्पिरेशन लेते हुए साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज़ पहन सकती हैं।

Kajal Aggarwal in Arpita Mehta pearl olive green classic sari and blouse set with cowrie shell detai

सही ब्लाउज़ आपके लुक को न सिर्फ एलीगेंट बनाता है बल्कि गर्मी से राहत भी देता है।

2

गर्मी में जब बात कूल दिखने की हो, तो हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज एक बेहतरीन है। हाल ही में अनन्या पांडे को ‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग पर पर्पल साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज में देखा गया।

1

वहीं, काजोल भी एक इवेंट में ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी के साथ स्लीवलेस हॉल्टर नेक और मैंडरिन कॉलर ब्लाउज में नजर आईं। ये डिज़ाइन गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं

styling tips 1689941563

ट्यूब ब्लाउज गर्मियों के लिए सबसे ज्यादा ट्रेंडी और हॉट स्टाइल में से एक है। जो गर्मी में बेहद कंफर्टेबल होता है।

Main 2025 03 10T171523 317 1741612358280

अगर आप कुछ अलग दिखना चाहती है तो आलिया के इस लुक को जरुर कैरी करे, यह पार्टी वियर लुक के लिए एक शानदार है।

kajal aggarwal blouse design image 1685423315

ब्लाउज का फैब्रिक चुनते समय गर्मी का खास ध्यान रखें। कॉटन, लिनेन और मलबरी सिल्क जैसे हल्के और सांस लेने वाले कपड़े इस मौसम के लिए परफेक्ट होते हैं।

तो इस समर सीज़न में ट्रेडिशनल लुक को भी बनाइए ट्रेंडी और स्टाइलिश, बस सही ब्लाउज डिज़ाइन चुनकर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।