स्टनिंग लुक के लिए शादी या पार्टी में पहनें ये लेटेस्ट सूट डिज़ाइन्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टनिंग लुक के लिए शादी या पार्टी में पहनें ये लेटेस्ट सूट डिज़ाइन्स

लेटेस्ट सूट डिज़ाइन्स से पाएं स्टनिंग लुक

image 2418658

अगर आप भी इस वेडिंग सीज़न या किसी खास ओकेजन में सूट पहनकर अपने लुक से सबको इंप्रेस करना चाहती हैं, तो अब समय है कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करने का।

image 2354788

पारंपरिक सूट डिज़ाइन्स अब मॉडर्न टच के साथ और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गए हैं। आइए जानें कुछ ऐसे लेटेस्ट और फैशनेबल सूट डिज़ाइन्स, जिन्हें पहनकर आप लग सकती हैं एकदम ग्लैमरस और स्टनिंग।

image 9348241

करीना कपूर का काफ्तान लुक आज भी फैशन की दुनिया में एक स्टाइल स्टेटमेंट बना हुआ है। अगर आप कुछ अलग, आरामदायक और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो काफ्तान स्टाइल सूट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

image 2797034

मैजेंटा पिंक कलर में गोल्डन नेकलाइन वर्क वाला काफ्तान सूट ट्राई करें, जो न सिर्फ एलिगेंट लगेगा बल्कि फोटो में भी बेहद रॉयल नजर आएगा।

image 3092981

इस साल मिरर वर्क सूट का ट्रेंड हाई पर है, खासकर पेस्टल कलर्स में। सिल्वर मिरर वर्क के साथ हेवी नेकलाइन डिज़ाइन वाला सूट, शादी या संगीत जैसे फंक्शंस में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।

image 1664277

लैवेंडर या लाइट पर्पल कलर में कॉटन फैब्रिक का अंगरखा पैटर्न कुर्ता और घेरदार गरारा बनवाएं। इसमें टैसल्स ऐड करवा कर आउटफिट को और ट्रेंडी बनाएं। ये स्टाइल खासकर दिन के फंक्शन्स के लिए एकदम परफेक्ट है।

image 866221

अगर आप एकदम ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो पिंक कुर्ता पहनें। इसके साथ गोल्डन चूड़ीदार सलवार और चौड़ी बॉर्डर वाली चुन्नी कैरी करें।

image 1043188

इन ट्रेंडी सूट डिज़ाइनों को ट्राई करके आप किसी भी पार्टी या वेडिंग में सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।