बसंत पंचमी पर यलो कलर सबसे आइडियल माना जाता है, इस दिन आप रश्मि देसाई की तरह यलो कलर का लेस वर्क किया हुआ सूट पहन सकती हैं और साथ में पटियाला सलवार बनवाएं
एक्ट्रेस ने हेयर एक्ससेरीज से चोटी को डेकोरेट किया है और माथे पर बिंदी लगाए हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं
न्यूली वेड्स लड़कियों के लिए इस तरह का लुक बेहतरीन लगेगा
बसंत पंचमी के लिए यलो कलर की साड़ी भी वार्डरोब का हिस्सा बनाई जा सकती है, इस दिन ज्यादा हैवी लुक की बजाय पूजा हेगड़े की तरह सिंपल और फ्लॉलेस लुक क्रिएट करें
एक्ट्रेस ने यलो कलर की रेशम और कसप एंब्रॉयडरी वर्क टिश्यू फैब्रिक की साड़ी कैरी की है, हैवी झुमकों से लुक को पूरा किया है
ग्रीन कलर भी नेचर को रिप्रजेंट करता है, इसलिए बसंत पंचमी के दिन आप ग्रीन कलर का सूट कैरी कर सकती हैं
एक्ट्रेस ने चूड़ीदार के साथ अंगरखा स्टाइल लॉन्ग फ्रॉक सूट केरी किया है, साथ में मैचिंग दुपट्टा लिया है और ईयररिंग के साथ लुक को मिनिमम रखा है
रश्मि देसाई ने पर्पल कलर की लॉन्ग कुर्ती कैरी की है, जिसपर लेस वर्क के साथ ही एंब्रॉयडरी भी की गई है
एक्ट्रेस की कुर्ती का लुक अनारकली स्टाइल का है, लेकिन फ्रंट में स्लिट दिया गया हैं, रश्मि देसाई ने हैवी वर्क वाला मैचिंग शरारा पेयर किया है
इस कलर के आउटफिट भी फेस्टिवल के मौके पर बेहतरीन लुक देते हैं
बसंत पंचमी के लिए रश्मि देसाई का ये साड़ी लुक भी आपको परफेक्ट फेस्टिव वाइब्स देगा
एक्ट्रेस ने बनारसी सिल्क टिश्यू फैब्रिक की पोल्का डॉट डिजाइन वाली साड़ी कैरी की है, जिसमें तीन कलर का शेड है
इस तरह की पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन वाली साड़ियां फेस्टिवल के हिसाब से बढ़िया लगती हैं
यलो कलर की बजाय बसंत पंचमी पर मैटेलिक कलर भी चुना जा सकता है, ये बेहतरीन लुक देगा, इसके लिए एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा से आइडिया लें
एक्ट्रेस ने सिल्क की मैटेलिक कलर साड़ी पहनी है जो उन्हें कमाल का लुक दे रही है, पारंपरिक डिजाइन वाली गोल्डन ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया गया है
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर लड़के पहनें इस तरह के कुर्ता, मिलेगा कमाल का लुक