महाशिवरात्रि पर ‘Sonarika Bhadoria’ की तरह पहनें एथनिक आउटफिट, लुक देख हर कोई करेगा तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाशिवरात्रि पर ‘Sonarika Bhadoria’ की तरह पहनें एथनिक आउटफिट, लुक देख हर कोई करेगा तारीफ

महाशिवरात्रि पर पार्वती स्टाइल एथनिक लुक से बटोरें तारीफें

12531628946923914275025382530620568993386769n

लाइट सी ग्रीन के अंगरखा स्टाइल सूट में सोनारिका भदौरिया बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

1253403852011241980548952907589878914939516n

एक्ट्रेस ने क्लाउडी स्किन मेकअप, और इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है

12520667027706507532061343292091779883562782n

शिवरात्रि के मौके पर इस तरह का लुक परफेक्ट फेस्टिव वाइब देगा

38079304313613284414651092878817127991384961n

फेस्टिवल के मौके पर लोग रेड कलर पहनना काफी अच्छा मानते हैं, ऐसे में आप बंधनी प्रिंट लॉन्ग कुर्ती पहन सकती हैं

38087300314939584246744306773558795332187300n

मिनिमल एसेसरीज से अपने लुक को को कंप्लीट करें

1252195498498346258460268913920502711406915n

यलो और ऑरेंज कलर की डबल शेड साड़ी में सोनारिका भदौरिया का ये लुक स्टनिंग लग रहा है

124972599217885113058671440873099037127156n

साड़ी का फैब्रिक भी काफी लाइट वेट हैं, जिसे आराम से किसी भी मौके पर कैरी किया जा सकता है, महाशिवरात्रि पर आप इस तरह का लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

31093318531492923586546841807123028115083544n

न्यूली वेड लड़कियों के लिए सोनारिका भदौरिया का ये लुक महाशिवरात्रि के लिए बेहतरीन लगेगा

3111016644624477258641329203829428469791438n

एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी के साथ कंट्रास्ट रेड ब्लाउज पेयर किया है और बालों का बन बनाकर रेड फूलों से डेकोरेट किया है

3357710121638442926607697583725807570733584n

सोनारिका भदौरिया ने प्रिंटेड सूट के साथ मैचिंग बनारसी दुपट्टा पेयर किया है, महाशिवरात्रि पर इस तरह का लुक भी ट्राई कर सकती हैं

33617153113919454249234626015751204437310922n

वहीं एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ नेकपीस, इयररिंग्स और बैंगल्स के साथ लुक पूरा किया है

470938645184816346470388032129301821049758865nBigg Boss 18: स्टाइल में कम नहीं ‘Bigg Boss 18’ के ये मेल कंटेस्टेंट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।