अमिताभ बच्चन के घर में शुरू हुई पानी की किल्लत, ब्लॉग में परेशानियों का किया जिक्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन के घर में शुरू हुई पानी की किल्लत, ब्लॉग में परेशानियों का किया जिक्र

पानी की समस्या का जिक्र करते हुए अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मेहनत लगी है, हो सकता

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया के साथ साथ अपने ब्लॉग पर भी काफी एक्टिव रहने लगे हैं। जहां एक्टर अपने फैंस से खुलकर अपने निजी जीवन से जुड़ी कई बातों को शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उनके घर में अब पानी नहीं आ रहा है। जी हां, एक्टर ने इस बात को अपने पर्सनल ब्लॉग में लिखा है। एक्टर ने अपने नए ब्लॉग में लिखा है कि उनके घर में इन दिनों पानी की दिक्कत चल रही है। एक्टर ने लिखा है कि वो जब सुबह 6 बजे उठे तो उनके घर में पानी नहीं आ रहा था। 
1630146553 921034 amitabhbachchan instagrampost
पानी की समस्या का जिक्र करते हुए अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मेहनत लगी है, हो सकता है कि कल शाम तक कोई हल निकले, कुछ परिणाम निकलना चाहिए। इसका यूज होगा, लेकिन देखते हैं। आज देरी हो गई शरीर काफी थक गया है। उन्होंने लिखा कि वो आज सुबह 6 बजे उठ गए क्योंकि सुबह को उनकी ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ की शूटिंग थी। उन्होने लिखा कि ‘मेरी देह आज काफी थकी हुई थी। इसलिए पहले के मुकाबले केबीसी की शूटिंग के जल्दी उठा। जब तक सिस्टम शुरू होता है मुझे कनेक्ट करने का मौका मिल रहा है। मैं इसे 5 मिनट और देख रहा हूं फिर काम पर जाना है। वैनिटी में तैयार हुआ जाएगा।’
1630146589 amitabh bachchan leaves fans inspired with his post covid 19 recovery
इसके बाद उन्होंने अपने फैंस से माफी मांगते हुए लिखा, ‘ओह डियर इतनी परेशानी, आपको अपने घरेलू समस्या में शामिल करने के लिे माफी चाहता हूं। लेकिन ठीक है अब और नहीं आज दिन थोड़ा मुश्किलों से भरा था।’
1630146598 indian actor amitabh bachchan 2013
इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म चेहरे को लेकर भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि ‘चेहरे’ कुछ राज्यों में रिलीज हो गई हैं। महाराष्ट्र में तो नहीं, इसलिए सभी नियमों के मुताबिक थियेटर खुलने का इंतजार करें, तब तक हम अपना काम करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।