बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। बच्चे से लेकर बड़ा हर कोई टाइगर की फिटनेस का कायल है और एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते है। फिल्मों में दमदार एक्शन करते दिखने वाले टाइगर रियल लाइफ में भी अपने फिटनेस काफी ध्यान रखते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस वीडियो भी शेयर करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ के स्पॉटेड वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है। दरअसल, हाल ही में एक्टर को मुंबई में पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज में टाइगर श्रॉफ पैप्स के सामने बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं। शर्टलेस टाइगर की तस्वीरों और वीडियो पर उनके चाहने वालों को काफी इंप्रेस कर दिया है।
वायरल हो रहे वीडियो में टाइगर अपनी कार के पास खड़े है और उन्होंने सिर्फ ब्लैक कलर का लोवर पहना हुआ है। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में सफेद कलर की शर्ट पकड़ रखी है। पैपराजी को देखकर टाइगर अपनी कार की बैक साइड आते है और पेप्स के लिए जमकर पोज भी देते हैं। शर्टलेस टाइगर की फिटनेस देखकर पेप्स भी चिल्लाने लगते हैं।
टाइगर श्रॉफ अपनी आंखों पर काला चश्मा लगा रखा है। उनके इस लुक ने फैंस को अपना दीवाना दिया है।वीडियो में टाइगर श्रॉफ को अपने 8 पैक्स एब्स फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है। कुछ फोटोज में एक्टर अपनी टी-शर्ट पहनते नजर आ रहे हैं। टाइगर के ये फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
टाइगर की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “टाइगर भाई कभी शर्ट भी पहन लिया करो।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई बॉडी होने क मतलब ये नहीं कि आप कपड़े पहनों ही मत सड़क पर।” एक अन्य यूजर ने कहा, कितनी गर्मी है यहां पर। तो बाकि यूजर्स भी एक्टर की तारीफ कर रहे हैं।