देखिये सनी लियोनी का नया रूप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देखिये सनी लियोनी का नया रूप

NULL

बॉलीवुड की हॉट और ग्लैमरस एक्टर मानी जाने वाले सनी लियोनी के पूरी दुनिया में फैन्स की कमी नहीं है। सनी लियोनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो को शेयर किया है। जो भी सनी की उन फोटो को देखने के सब हैरान हो जाएंगे।

2 420

हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि सनी की इन फोटो में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है। हम आपको बता दें कि सनी ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा हुआ है। यही वजह है कि सनी लियोनी बिल्कुल भी पहचानी नहीं जा रही है।

3 379

इस फोटो के साथ सनी ने लिखा- ‘Something like you have never seen before – prosthetics for my next amazing project’

Trying to find my inner zen!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी की इन फोटो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। सनी के फैन्स में अब उत्सुकता है कि सनी का यह नया लुक क्या है वह इसके बारे में फैन्स जानना चाहते हैं। सनी लियोनी के इस सच के बारे में हर कोई जानना चाहता है।

Something like you have never seen before – prosthetics for my next amazing project ? #SunnyLeone

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बता दें कि सनी का यह नया लुक उनके नए प्रोजेक्ट के लिए है। सनी ने अपने इस नए प्रोजेक्ट का नाम ‘अमेजिंग प्रोजेक्ट’ रखा है। सनी ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया है। सनी और अरबाज खान की नई फिल्म ‘तेरा इंंतजार’ में दोनों की जोड़ी दिखाई देगी।

4 341

इस फिल्म को राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म इस नवंबर में रिलीज होगी। इस फिल्‍म में अपने किरदार पर बात करते हुए सनी ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘इस फिल्‍म में आपको सनी लियोनी का काफी अलग अंदाज देखने को मिलेगा।

5 288

सनी का ये नया लुक उनके नए प्रोजेक्‍ट के लिए है। जिसे उन्‍होंने खुद ‘अमेजिंग प्रोजेक्‍ट’ कहा है। इसी प्रोजेक्‍ट के लिए वो प्रोस्‍थेटिक मेकअप का सहारा ले रही है। बता दें कि सनी जल्‍द ही अरबाज खान के साथ फिल्‍म ‘तेरा इंतजार’ में नजर आने वाली हैं।

6 162

राजीव वालिया द्वारा निर्देशित यह फिल्‍म नवंबर में रिलीज होगी। इस फिल्‍म में अपने किरदार पर बात करते हुए सनी ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘इस फिल्‍म में आपको सनी लियोनी का काफी अलग अंदाज देखने को मिलेगा।

7 114

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।