एक्ट्रेस सना खान और अनस सैय्यद के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है।एक्ट्रे की ड्यू डेट जुलाई मे है यानी जल्द ही ये कपल अब पेरेंट्स बनने वाला है। ऐसे में ज्यादातर महिलाओं को तरह तरह की दिक्क़ते होती है। वही सना खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज के दौरान काफी एक्टिव नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर भी अपनी लाइफ से जुड़े हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती दिखाई देती हैं। फिलहाल सना ने अपनी मां का एक वीडियो शेयर करते हुए एक प्यारी पोस्ट लिखी है और बताया है कि कैसे उनकी मां उनका हर तरह से इस फेज में ख़ास ख्याल रख रही हैं।
प्रेग्नेंट सना का उनकी माँ हर तरह से ख़ास ख्याल रखती दिखाई दे रही है वही एक्टेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे सना की माँ उनके जूते के फीते बांधती हुई दिखाई दे रही है। वही सना ने इस वीडियो में में बुर्खा पहना है और वो बैठी हुई दिखाई दे रही है। दरअसल जब इस फेज में सना को झुकने में परेशानी हुई तो उनकी माँ ने ही उनके जूते के फीते बांध दिए।
इस दौरान सना अपनी मां के इस प्यार को देखकर थोड़ी इमोशनल भी नजर आती हैं। वही इस प्यारी सी वीडियो को पोस्ट करते हुए सना ने लिखा- , “मेरी मां मेरे जूते का फीता बांध रही हैं ताकि मैं टहलने जा सकूं। मां के प्यार से ज्यादा ईमानदार और निस्वार्थ कोई प्यार नहीं है” सना आगे लिखती हैं। इसे पोस्ट करना पड़ा क्योंकि हम हमेशा उनके द्वारा हमारे लिए किए गए प्यार और बलिदान को भूल जाते हैं। चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो, आप उनके लिए हमेशा छोटा बच्चा रहेंगे। मैं तब भी रो रही था और अब भी रो रही हूं जब मैं यह वीडियो देख रही हूं और यह लिख रही हूं। मैं अपने बच्चे को वही प्यार वापस देने के लिए इंतजार नहीं कर सकती और मैं वास्तव में कम से कम उसके जैसा आधा होने की उम्मीद करता हूं।”
बता दें, सामने आई सना की इस पोस्ट पर जहाँ कुछ लोग प्यार बरसा रहे है तो वही कुछ लोग उनको ट्रोल करते हुए भी दिखाई दिए। वही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा अगर अपनी माँ से मोहब्बत है तो पोस्ट डिलीट कर दीजिए, वही एक अन्य ने लिखा वो प्रेग्नेंट है..अपने फीते नहीं बांध सकती इसीलिए उनकी माँ मदद कर रही है।
वही एक अन्य ने लिखा, “माशा अल्लाह…मुझे पता है कि आपके पास कई नेगेटिव कमेंट्स होंगे लेकिन लोग यह नहीं समझते कि यह आपका थर्ज ट्रयामेस्टर है और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बैठना और खड़ा होना बहुत मुश्किल है…”