दूसरी बार मां बनने वाली है Bharti Singh? Jasmine Bhasin ने सोशल मीडिया पर दिया बड़ा हिंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूसरी बार मां बनने वाली है Bharti Singh? Jasmine Bhasin ने सोशल मीडिया पर दिया बड़ा हिंट

हाल ही में भारती सिंह के एक यूट्यूब वीडियो में जैस्मिन भसीन को कॉमेडियन के घर विजिट करते

कॉमेडी क्वीनभारती सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय से जानी जाती है।भारती सिंह इंडस्ट्री में अपने कॉमेडी डायलाग के लिए जानी जाती है इसी के साथ सभी फैंस भारती की कॉमेडी को बेहद पसंद करते है आपकी जानकारी के लिए बता दें, जैस्मिन भसीन और भारती सिंह काफी अच्छे दोस्त है दोनों को खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 के दौरान दोनों की फ्रेंडशिप हुई थी और वक़्त गुजरने के साथ ये दोस्ती और गहरी होती चली गई।
1692779125 [image] 2973178
हाल ही  में भारती सिंह के एक यूट्यूब वीडियो में जैस्मिन भसीन को कॉमेडियन के घर विजिट करते हुए स्टॉप किया गया था इस दौरान जैस्मिन ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे रूमर्स शरू हो गए कि भर्ती सिंह के घर दूसरी बार किलकारी गूंजने वाली है।भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल लाइफ ऑफ लिंबाचिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमे उन्होंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त जैस्मिन भसीन के साथ एक ख़ास पल को कैद किया इस वीडियो में जैस्मिन की भारती और उनके पति हर्ष लिम्बचिया के घर की विजिट को देखा गया है।

सामने आई वीडियो में जैस्मिन भारती के बेटे गोला के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दे रही है साथ ही उसके साथ खेलती हुई नजर आ रही है.. गोला भी इस दौरान जैस्मिन के बालों को ब्रश करता है तो जैस्मिन कहती है कि वह जनता है कि एक लड़की को कैसे खुश रखना है जिसके जवाब में भारती ने मजाकिया अंदाज में कहा- जैस्मिन जल्द ही करले यार शादी.. इस पर जैस्मिन कहती है कि ‘यार भारती आप पहले दूसरा बेबी करो, गोला के लिए छोटा भाई या बहन लाओ।
1692779135 [image] 2504117
जिसके बाद हलके-फुल्के अंदाज में जैस्मिन ने ये हिंट दिया है कि भारती अब दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रही है।बता दें, भारती सिंह ने कई कॉमेडी शो में अपने ह्यूमर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है।उन्होंने टीवी पर कई रियलिटी शो भी होस्ट किये है इसी के साथ भारती को झलक दिखलाजा और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में कंटेस्टेंट के रूप में भी देखा गया है।
1692779144 [image] 189446
वहीं जैस्मिन भसीन की बात करे तो उन्होंने अपने करियर की शरुवात तमिल फिल्म से की थी उन्होंने जी टीवी पर पॉपुलर रोमांटिक सीरीज टशन-ए-इश्क़ से हिंदी टीवी में अपने करियर की शरुवात की।इसी के साथ एक्ट्रेस रैकितय शो बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी है साथ ही एक्ट्रेस इन दिनों अली  गोनी संग एक म्यूजिक वीडियो की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।