चाहत पांडेय टीवी इंडस्टी के जाना माना नाम है। एक्ट्रेस ने अपने जीवन में काफी संगर्ष कर अपने मुकाम को हासिल किया है। चाहत ने कई सटीवी शो में काम कर एहम भूमिका निभाई है साथ ही एक्ट्रेस ने सपोर्टिंग रोल भी निभाए हैं।
साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी में जुटी हुई है। गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव में एक सीट पर जीत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद है और इसी के चलते मध्य प्रदेश में पार्टी की सदस्यता बढ़ रही है। वहीं बीते दिन मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे गुरुवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं है।
AAP Senior Leader & MP @SandeepPathak04 Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/2j4WxgoXvY
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) June 29, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दमोह की रहने वाली चाहत पांडे बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। एक्ट्रेस ने अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद इंदौर से अपने एक्टिंग करियर की शरुआत की। इसके बाद चाहत एक्ट्रेस बनने मुंबई चली गई। उन्होंने 2016 में दूरदर्शन के टीवी शो “पवित्र बंधन” से अपने एक्टिंग करियर की शरुआत की थी।
इसके बाद चाहत ने ‘मेरे साईं – श्रद्धा और सबुरी’, ‘द्वारकाधीश’, ‘तेनाली राम’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया है। चाहत पांडे ने “अलादीन नाम तो सुना होगा” जैसे फेमस शो में अपने एक्टिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया है जहा उन्होंने राजकुमारी मेहर का रोल निभाया।
चाहत ने कहा जिस प्रकार मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अपना काम शरू किया है उससे मै विश्वास रखती हूँ कि आप मो मध्य प्रदेश के लोग मौका देंगे और ये सरकार यहाँ के जिलों में जरूर डेवलपमेंट करेगी।