राजनीति में शामिल हुई टीवी इंडस्ट्री की Chahat Pandey, 'आम आदमी पार्टी' का थमा दामन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजनीति में शामिल हुई टीवी इंडस्ट्री की Chahat Pandey, ‘आम आदमी पार्टी’ का थमा दामन

चाहत पांडेय टीवी इंडस्टी के जाना माना नाम है। एक्ट्रेस ने अपने जीवन में काफी संगर्ष कर अपने मुकाम को हासिल किया है। चाहत ने कई सटीवी शो में काम कर एहम भूमिका निभाई है साथ ही एक्ट्रेस ने सपोर्टिंग रोल भी निभाए हैं।
1688104789 333500785 194372393336651 9061406083691522781 n
साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी में जुटी हुई है। गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव में एक सीट पर जीत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद है और इसी के चलते मध्य प्रदेश में पार्टी की सदस्यता बढ़ रही है। वहीं बीते दिन मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे गुरुवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दमोह की रहने वाली चाहत पांडे बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। एक्ट्रेस ने अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद इंदौर से अपने एक्टिंग करियर की शरुआत की। इसके बाद चाहत एक्ट्रेस बनने मुंबई चली गई। उन्होंने 2016 में दूरदर्शन के टीवी शो “पवित्र बंधन” से अपने एक्टिंग करियर की शरुआत की थी। 
1688104799 350576402 1572438723246920 4177562662978437174 n
इसके बाद चाहत ने ‘मेरे साईं – श्रद्धा और सबुरी’, ‘द्वारकाधीश’, ‘तेनाली राम’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया है। चाहत पांडे ने “अलादीन नाम तो सुना होगा” जैसे फेमस शो में अपने एक्टिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया है जहा उन्होंने राजकुमारी मेहर का रोल निभाया।
1688104815 325737428 415279077428558 4472415972996684626 n
 चाहत ने कहा जिस प्रकार मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अपना काम शरू किया है उससे मै विश्वास रखती हूँ कि आप मो मध्य प्रदेश के लोग मौका देंगे और ये सरकार यहाँ के जिलों में जरूर डेवलपमेंट करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।