Aishwarya Rai को छोड़ Nora Fatehi के साथ ‘कजरा रे’ करते दिखे Abhishek Bachchan, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aishwarya Rai को छोड़ Nora Fatehi के साथ ‘कजरा रे’ करते दिखे Abhishek Bachchan, देखें वीडियो

बॉलीवुड स्टार्स अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही बंटी और बबली फिल्म के हिट गाने कजरा रे पर थिरकते

बॉलीवुड फिल्मों के कुछ गाने ऐसे होते है जो सालों बाद भी लोगों की जुबान पर छाए रहते हैं। 18 साल पहले आई फिल्म बंटी और बबली का गाना कजरा रे उन्हीं में से एक है। इस गाने को अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गया था। ये गाना उस वक्त हर पार्टी और शादी का हिस्सा हुआ करता था। आम लोग ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारों ने भी इस गाने पर खूब ठूमके लगाए हैं।
1686653879 abhishek aish 1200
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें कजरा रे गाने पर अभिषेक बच्चन एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ थिरकते दिख रहे हैं। इस वीडियो को नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ये वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है जिसे आधी रात को शूट किया गया है। इस वीडियो में नोरा और अभिषेक बच्चन कई अन्य लोगों के साथ पार्टी में बेपरवाह होकर झूमते नज़र आ रहे हैं।
1686653774 349271444 1417917305715383 7142556731593567914 n
अपनी डासिंग मूव्स से सबको दिवाना बनाने वाली नोरा ने अभिषेक अपने इस डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि खत्म हुआ। जानकारी के मुताबिक, नोरा फतेही और अभिषेक बच्चन निर्देशक रेमो डिसूजा के अगले डांस प्रोजेक्ट में साथ दिखने वाले हैं। नोरा और अभिषेक के उसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग खत्म होने की पार्टी का ये वीडियो बताया जा रहा है।

दरअसल, हाल ही में डांसर और फिल्म मेकर रेमो डिसूजा ने अपने अपकमिंग डांस प्रोजेक्ट को लेकर बताया कि उन्होंने अपने प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है, हालांकि प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। रेमो डिसूजा रेमो ने कई फिल्मों का सफल निर्देशन भी किया है जिसमें एबीसीडी – एनी बड़ी केन डांस, एबीसीडी- 2 जैसी फिल्मों का नाम शुमार है।
1686653889 screenshot 1
वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही साजिद खान के निर्देशन में बनने वाली ‘100%’ में जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और शहनाज़ गिल के साथ दिखाई देंगी। कुणाल खेमू के डायरेक्टोरियल डेब्यू मडगांव एक्सप्रेस में भी नोरा नज़र आएंगी। इसमें उनके अलावा प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा भी दिखाई देंगे। वहीं, अभिषेक बच्चन द बिग बुल के अगले सीजन की तैयारी में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।