फिल्म के लिए Tamannaah Bhatia- Vijay Varma का अफेयर था एक पब्लिसिटी स्टंट? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म के लिए Tamannaah Bhatia- Vijay Varma का अफेयर था एक पब्लिसिटी स्टंट?

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब विजय वर्मा से ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘हम

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी हालिया फिल्म लस्ट स्टोरी को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है इस सीरीज में एक्ट्रेस ने अपने 18 साल पुराने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़कर बोल्ड सीन किए हैं। वही इस सीरीज ने उन्हें और विजय वर्मा को करीब लाने का काम किया है।
1689398472 351251767 275137741659438 1530174129338479575 n
दोनों का रिश्ता काम के दौरान शुरू हुआ था और अब इन दोनों की नज़दीकियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही है यही कारण है कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों बी टाउन में चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब अन्ना भाटिया ने बीते दिनों पहले पहली बार बोल्ड सीन देने को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिए हैं। बता दे, तमन्ना भाटिया के बोल्ड सीन करने पर उनके काफी फैंस उनकी आलोचना करते दिखाई दे रहे हैं जिसे लेकर अब तमन्ना भाटिया ने चुप्पी तोड़ी।
1689398482 354214027 1289534551672867 674651213682465595 n
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब विजय वर्मा से ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘हम दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों साथ में बहुत खुश हैं। मैं उनके प्यार में पागल हूं। मैंने बोला है कि मेरा विलन वाला वक्त अब खत्म हो चुका है, अब मैं रोमांस वाले फेज़ में हूं’। वही इससे पहले एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि आप किसी से अट्रैक्ट हो सकते हो क्योकि वो आपका को-स्टार है, मैंने बहुत स्टार्स के साथ काम किया है मुझे लगता है कि जब आप किसी के प्यार में होते हो और कुछ फील करते हो जभी ऐसा होता है।
1689398492 354873055 1716586512104822 5782484942826139290 n
वही अब हाल ही में लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आये ये कपल फैंस को काफी पसंद आये, फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिनों पहले ही ये अन्नोउंस किया था कि ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते है जिसके बाद ये सवाल उठने लगा कि क्या तमन्ना और विजय का ये अफेयर कोई पब्लिसिटी स्टंट है? जिसके बाद इनके रिश्ते पर उठ रहे सवालों पर अब विजय वर्मा ने भी चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है।
1689398505 358150337 18370413478013917 857921955056465522 n
बता दे, इससे पहले पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात करते हुए तमन्ना ने बताया था कि- वह दर्शकों की जरूरतों को पूरा करना चाहती हैं एक्ट्रेस ने कहा- कि मेरे लिए एक्ट्रेस बनना एक जर्नी थी, जो दर्शकों की जरूरत को  है पूरी करती। मेरी अब तक की जर्नी एक कलंक थी, मैं नही चाहती कि मेरे दर्शकों के साथ कुछ ऐसा हो क्योंकि अब उन्हें इस चीज की जरूरत नहीं है। इसलिए मैं एक कलाकार के रूप में खुद को तलाशने और अलग अलग रोल प्ले कर एंजॉय कर रही हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।