सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती सीबीआई के निशाने पर है। हाल ही में रिया ने मुंबई पुलिस,ईडी और सीबीआई को दिए हुए अपने बयान में बताया है कि वो 8 जून को सुशांत के घर से चली गई थीं। साथ ही एक्टे्रस का कहना यह भी है इसके बाद उनकी सुशांत से कोई बात नहीं हुई साथ ही साथ उन्होंने गुस्से में आकार उनका नंबर तक ब्लॉक कर दिया था,मगर इस बीच सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई है। जो रिया के द्घारा किए गए दावों पर से पर्दा उठाती हैं।
सवाल ये है क्या रिया 12 जून को सुशांत के घर पर ही थींï?ï अगर नहीं थीं तो फिर क्या यह कुछ पुरानी तस्वीरें हैं जिन्हें 12 जून को पोस्ट किया गया है?
केक शॉपर ने शेयर की तस्वीरें
रिया चक्रवर्ती की कुछ फोटोज एक केक दुकान ने अपने इंस्टा पर साझा की हैं और ये सभी तस्वीरें 12 जून की हैं। वहीं बताया जाता है कि इन फोटोज को रिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इतना ही नहीं एक्टे्रस ने इस केक शॉप वाले को शुक्रिया भी कहा साथ ही सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी का नाम भी लिया।
दरअसल केक शॉप के इंस्टाग्राम पर एक दो नहीं बल्कि कई सारी तस्वीरें हैं। अब रिया पर सवाल यह भी उठ रहे हैं कि उन्होंने 12 जून 2020 को ये केक आखिरकार किसके लिए मंगवाया था। वैसे रिया की इन फोटोज में उनके पीछे का जो सारा एरिया नजर आ रहा है वो सुशांत के लिविंग रूम का है। इसके अलावा एक्टर के घर एक एक एस्ट्रानॉट का फ्रेम भी लगा हुआ है,जिसका किनारा हुबहू सुशांत के लिविंग रूम के जैसा है।
तस्वीरें हो सकती हैं पुरानी
वैसे यह तस्वीरें पुरानी भी हो सकती हैं। ओर क्या पता तस्वीरें केक शॉप के प्रमोशन के लिए भी हों,जो रिया ने पहले से ही क्लिक करवाई हों। क्योंकि स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को उनके सोशल मीडिया मैनेजर ही हैंडल करते हैं। तो हो सकता है कि रिया की केक वाली ये फोटोज पुरानी हों और केक शॉप से प्रमोशनल डीलिंग के बाद ही इन तस्वीरों को साझा किया गया हो।
इन सब बातों के अलावा 12 जून की तारीख को लेकर एक खुलासा रूमी जाफरी की ओर से भी किया गया है। जी हां जाफरी ने अपने बयान में कहा कि 12 जून को उन्होंने सुशांत के साथ एक फिल्म फाइनल की थी,जिसमें रिया चक्रवर्ती लीड रोल में दिखाई देने वाली थीं। वहीं जाफरी ने यह भी बताया कि 12 जून को उनकी रिया और सुशांत दोनों से ही बातचीत हुई थी।