क्या KRK का दावा हुआ सच?, आलिया भट्ट के बाद कियारा आडवाणी से भी हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा का ब्रेकअप? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या KRK का दावा हुआ सच?, आलिया भट्ट के बाद कियारा आडवाणी से भी हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा का ब्रेकअप?

बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी ब्रेकिंग और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। हाल ही में KRK ने

बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी ब्रेकिंग और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। हाल ही में KRK ने दावा किया था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा को जिस तरह आलिया भट्ट ने छोड़ दिया है उसी तरह कियारा आडवाणी भी उन्हें छोड़ देगी। लगता है KRK की ये प्रेडिक्शन अब सच हो गयी है। क्योकि अब जो खबरे सामने आ रही है उनमे ये दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की बीच ब्रेकअप हो गया है। 
1650693391 krk diagnosed with stomach cancer actor upset over unfulfilled wish to work with big b
हालिया रिपोर्ट की मानें तो ‘शेरशाह’ की जोड़ी अलग हो गई है, जबकि उनके ब्रेकअप का सही कारण सामने नहीं आया है। एक सूत्र ने दावा किया कि सिद्धार्थ और कियारा ने एक-दूसरे से मिलना बंद कर दिया है और सिद्धार्थ और कियारा ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। उनके अलग होने का क्या कारण है वो तो सिर्फ ये दोनों ही जानते है। हम तो बस यही कह सकते है अब उनके फैंस का दिल ये खबर जानने के बाद पूरी तरह से टूट गया है। 
1650693412 sidmalhotra 233852084 2586921361609797 3774226579151104267 n 1650689882
जहां फैंस सिद्धार्थ और कियारा के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद कर रहे थे, वहीं किसको पता था कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो जायेगा। एक समय था जब कई लोगों ने सोचा था कि वे अंत में शादी कर लेंगे, हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 
1650693658 pjimage 51 5
वही अब फैंस ये जानना चाहते है कि इनके बीच क्या गलत हुआ और साथ ही उम्मीद कर रहे है कि अगर कोई संभावना है तो ये दोनों इसे सुलझा लेंगे और एक बार फिर साथ आ जायेंगे। बता दें, सिद्धार्थ और कियारा के लंबे समय से डेटिंग की खबरें आ रही थीं। उन्हें अक्सर डिनर डेट या वेकेशन पर साथ में स्पॉट किया जाता था। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिकली कंफर्म नहीं किया। 
1650693712 have you heard sidharth malhotra and kiara advanis relationship almost
वर्कफ्रंट की बात करें, तो कियारा ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन और तब्बू के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 20 मई को आने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक्ट्रेस के पास ‘जुग जुग जीयो’ भी हैं। इसके अलावा कियारा ‘गोविंदा नाम मेरा’ में भी नजर आएंगी। दूसरी ओर, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं। एक्टर ‘मिशन मजनू’ में दिखाई देंगे। उनकी पाइपलाइन में ‘योद्धा’ भी है। सिद्धार्थ ‘थैंक गॉड’ पर भी काम कर रहे हैं। वह ओटीटी डेब्यू सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में भी शामिल हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।