टीवी के 2 जाने-माने चेहरे अब सोशल मीडिया पर आमने सामने आ गए हैं। इस वक़्त ऑनलइन एक बड़ी वॉर छिड़ी हुई है, जहां 2 सेलिब्रिटीज एक-दूसरे को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। दरअसल, अब पॉपुलर टीवी एक्टर करणवीर बोहरा पर एक संगीन एलिगेशन लगा है और उनपर आरोप लगाने वाली हैं सौंदस मौफकीर। अब इन दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सौंदस-करणवीर बोहरा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भड़क उठी और उन्होंने एक्टर की क्लास लगा दी।
दरअसल, हुआ ये कि एक अवार्ड शो में ये दोनों पहुंचे हुए थे। ये पूरा विवाद वहीं से शुरू हुआ। आपको बता दें, एक्ट्रेस एक अवॉर्ड सेरेमनी में स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिए पहुंची थीं। इसी बीच जब उन्होंने स्टेज पर हिंदी बोली तो होस्ट ने मज़ाक में कहा कि ‘इसके लिए भी उन्हें अवॉर्ड मिलना चाहिए’। इतना ही नहीं उस होस्ट ने वहां मौजूद करणवीर बोहरा से भी पूछ लिया कि क्या उन्हें भी ऐसा लगता है? जिसपर करण ने जवाब दिया, ‘तू इस अवॉर्ड को अपने घर ले जा।’ अब इसी टिप्पणी पर दोनों स्टार्स के बीच गरमा गर्मी चल रही है।
अब करण के स्टेटमेंट पर रिएक्ट करते हुए सौंदस ने पहले इस पूरे वाक्य का एक वीडियो क्लिप अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। जिसके बाद उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘”ये अवॉर्ड अपने घर ले जा”, ऐसा करणवीर बोहर ने कहा। वो मुझे अवॉर्ड बोल रहे थे। मुझे ऑब्जेक्टिफाई कर रहे हैं। ये एक कॉमन objectification है जो इस इंडस्ट्री के अंदर और बाहर, पूरी दुनिया में कई महिलाएं फेस कर रही हैं। मुझे बस इतना कहना है- कि मैं कोई अवॉर्ड नहीं हूं, मैं कोई ट्रॉफी नहीं हूं, मैं कोई ऐसी चीज नहीं हूं जिसे आप घर ले जाने के बारे में ऐसे मजाक में बोल सकते हैं। जिस तरह से आदमी हमेशा एक महिला की उपलब्धियों को नीचा दिखाने और उनके प्राउड मोमेंट्स पर भद्दे कमेंट्स पास करते हैं, उससे मुझे नफरत होती है और मुझे हैरानी होती है कि ये कब रुकेगा।”
इसके बाद उन्होंने अपने वीडियो शेयर करते हुए इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और करणवीर को काफी बातें सुनाई। वहीं, एक्टर भी कहां चुप बैठने वाले थे। करणवीर बोहरा ने भी अब एक्ट्रेस के इल्ज़ामों पर करारा जवाब दिया है। करणवीर बोहरा ने अब सोशल मीडिया पर अपने वीडियो बनाकर कहा, “सौंदस ने मेरे बारे में एक स्टेटमेंट जारी किया। जिसमें वो हफ्तेभर बाद कह रही हैं कि मैंने उन पर टिप्पणी की है। लेकिन मैं आभारी हूं कि उस महिला ने वीडियो बनाया क्योंकि अगर आप देखेंगे तो होस्ट उनसे कहता है कि आपकी हिंदी इतनी अच्छी है कि आपको अवॉर्ड मिलना चाहिए। है ना करण भाई? वो मुझसे पूछ रहा है और मेरा जवाब उसको था कि तू घर ले जा अवॉर्ड। वो एक sarcasm था कि उसके साथ स्टेज पर फ्लर्ट मत करो। तो उसने कहा कि अरे मैं इसे घर ले जाऊं! ये उसका कमेंट था। अगर उसे उन बातों का बुरा लगा नहीं लगना चाहिए था। मैंने ये उससे कभी नहीं बोला।”
एक्टर ने अपने अगले वीडियो में कहा, “जब ऐसी कोई चीज होती है तो मैं सच में माफी मांगूंगा। अगर किसी को मेरी बातों से दुख पहुंचा है, तो ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उस बात को मानू और माफी भी मांगू और मामला खत्म करूं। लेकिन इस मामले में मैं माफी मांगता हूं, लेकिन मैं सॉरी नहीं हूं, क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। होस्ट ने आपको ऑब्जेक्टिफाई किया है। तो आपने गलत समझा और हां आपकी हिंदी उतनी स्पष्ट,उतनी साफ नहीं, और आप उसे उतनी अच्छी तरह से नहीं समझ पाती है तो आपको हिंदी सीखने की जरूरत है। और अगर आप अब कोई और पोस्ट या स्टोरी बनाना चाहती हैं, तो आप होस्ट के लिए बनाइए। थैंक्यू वेरी मच। गॉड ब्लेस यू।’