'वॉर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी ,पहले ही हफ्ते में कलेक्शन 200 करोड़ के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘वॉर’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी ,पहले ही हफ्ते में कलेक्शन 200 करोड़ के पार

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ को रिलीज़ हुए एक हफ्ता बीत चुका है और फिल्म के

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ को रिलीज़ हुए एक हफ्ता बीत चुका है और फिल्म के कलेक्शन में खास कमी देखने को नहीं मिल रही है। फिल्म ने अब 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। अपनी रिलीज के बाद 7 दिनों में ही 216.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। 
1570627119 900
फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए एक अविश्वसनीय क्षण है कि ‘वॉर’ ने महज 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जनता द्वारा फिल्म को दिए गए प्यार के प्रति हम दिल से विनम्र हैं, हम उनके आभारी हैं।’
1570627128 901
एक बयान में कहा गया, ‘दशहरा के बिग नेशनल हॉलीडे पर ‘वॉर’ फिर से बेहतरीन कलेक्शन का गवाह बना क्योंकि फिल्म ने 28.90 करोड़ (हिंदी- 27.75 करोड़ और तमिल व तेलुगू-1.15 करोड़) रुपये का कारोबार किया है। एक एक्शन फिल्म के सात दिनों का कलेक्शन 216.65 करोड़ है।’
1570627136 902
‘वॉर’ 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई और अपने ओपेनिंग डे पर फिल्म ने 53.35 करोड़ कारोबार किया। यश राज फिल्मस द्वारा निर्मित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वाणी कपूर भी हैं। 
1570627142 903
फिल्म वॉर इस साल की चौथी फिल्म है जिसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की है। आने वाले शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की  फिल्म द स्काई इस पिंक रिलीज़ हो रही है। माना जा रहा है अगले हफ्ते फिल्म वॉर की कमाई धीमी पड़ सकती है। 
1570627154 904
बता दें इस फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन है जो दर्शकों को जबरदस्त रोमांच का अनुभव कराता है।  कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न है जो अंत तक दर्शकों को फिम के साथ बने रहने पर मजबूर कर देते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।