टाइगर श्रॉफ ने वॉर के सीक्वल को लेकर दिया ये हिंट! क्या फिर ऋतिक रोशन संग बनेगी जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाइगर श्रॉफ ने वॉर के सीक्वल को लेकर दिया ये हिंट! क्या फिर ऋतिक रोशन संग बनेगी जोड़ी

वॉर में ऋतिक और टाइगर की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था और फैंस दोनों को सीक्वल

साल 2019 की सुपरहिट फिल्म वॉर से ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में
नया तूफान खड़ा कर दिया था। मूवी में दोनों के जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिले
थे जिसने फैंस का दिल जीत लिया था। रोमांटिक फिल्मों के बीच इस एक्शन मूवी ने तो
बॉक्स ऑफिस पर एक अलग ही धमाल मचाया था। तब से टाइगर और ऋतिक के प्रशंसक
ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म के सीक्वल की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच टाइगर
श्रॉफ ने वॉर सीक्वल से जुड़ी एक पोस्ट फैंस के साथ शेयर की है।

1655972388 275036379 124516633479745 3197973474280852839 n

दरअसल, टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टा स्टोरी पर वॉर सीक्वल को लेकर हिंट देते
हुए एक फोटो शेयर की है। एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो आधे चेहरों की एक
मोनोक्रोमैटिक कोलाज तस्वीर साझा की
, जिसमें पहला चेहरा खुद
टाइगर का है और दूसरा चेहरा उनके वॉर में को-एक्टर रहे ऋतिक रोशन का है।

इस पोस्ट को
साझा करते हुए
, अभिनेता ने एक पोल शुरू किया, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से एक सवाल पूछा कि “वॉर पार्ट-2 कोई भी?” जिसके साथ हां या नहीं के दो विकल्प भी दिए गए है। जिस पर करीब 96 फीसदी फैंस ने हां के लिए वोट किया। इसी से साफ हो जाता है कि फैंस इस एक्शन मूवी के सीक्वल को देखने के लिेेए कितने बेताब है।

1655972416 14f2f6c1 fada 49c8 810a cd62fb519dac

अभिनेता की इस पोस्ट से फैंस मान रहे है कि उन्होंने वॉर के सीक्वल की शूटिंग
शुरु कर दी है। फैंस एक बार फिर टाइगर और ऋतिक की जोड़ी को ऑन स्क्रीन एक्शन करता
देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। अगर टाइगर की इस पोस्ट का मतलब वहीं है जो फैंस
समझ रहे है तो जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त एक्शन ड्रामा देखने को मिलने वाला
है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ इस समय अपनी अपकमिंग फिल्मों बागी 4 और
गणपत की शूटिंग कर रहे है। आखिरी बार एक्टर को अपनी फिल्म हिरोपंती 2 में देखा गया
था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं ऋतिक रोशन की बात करें तो
वह इस वक्त अपनी मच अवेटेड फिल्म फाइटर को लेकर जिम में पसीना बहा रहे है। यह
एक्शन फिल्म है जिसके लिए एक्टर जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म ऋतिक के साथ
दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।