पार्टी में पहननी है शॉर्ट ड्रेस? तो Surbhi Chandna के इस ग्लैमरस लुक से लें इंस्पिरेशन! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पार्टी में पहननी है शॉर्ट ड्रेस? तो Surbhi Chandna के इस ग्लैमरस लुक से लें इंस्पिरेशन!

Surbhi Chandna से सीखें शॉर्ट ड्रेस का ग्लैमरस अंदाज

494494708 18498188881008521 7674809996026551771 n

टीवी की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस सुरभि चंदना हमेशा अपने स्टाइल और फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं।

491452456 18498188872008521 3151849762200679208 n 1

चाहे ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न आउटफिट, सुरभि हर स्टाइल को बेहद कॉन्फिडेंस और क्लास के साथ कैरी करती हैं। हाल ही में सुरभि का एक शॉर्ट ड्रेस लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

494494315 18498188863008521 515296255236925998 n

सुरभि ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो एक व्हाइट स्पार्कलिंग शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

494500153 18498188854008521 801539889307297538 n

ये ड्रेस ना सिर्फ उनके फिगर को फ्लॉन्ट कर रही है, बल्कि उनका पूरा लुक काफी फ्रेश और ट्रेंडी लग रहा है। ड्रेस का ग्लिटरिंग टेक्सचर पार्टी वाइब को परफेक्टली मैच कर रहा है।

494498228 18498188842008521 4436713484690737609 n 1

अगर आप किसी खास डेट पर जा रही हैं, या फिर किसी पार्टी, बर्थडे या कॉकटेल फंक्शन में खुद को सबसे अलग दिखाना चाहती हैं, तो सुरभि चंदना का यह लुक आपके लिए एकदम आइडियल है।

491453185 18498188830008521 7477518601667728040 n

यह ड्रेस स्टाइलिश तो है ही, साथ ही इसमें एक एलिगेंस भी है जो आपको बाकी सबसे खास बना देगा।

Black लहंगे में Rubina Dilaik ने लूटी महफिल : देखें स्टनिंग लुक494925639 18498188821008521 6942677643584470942 n

सुरभि ने अपने इस लुक को बहुत ही मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ पेयर किया है। उनके नैचुरल लुक ने ड्रेस की चमक को बैलेंस किया है और पूरे लुक को क्लासी बना दिया है।

491447825 18498188800008521 5671023361012116225 n

तो अगर आप भी पार्टी में सबसे अलग और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो सुरभि चंदना का ये व्हाइट शॉर्ट ड्रेस लुक ज़रूर ट्राय करें।

494713966 18498188812008521 9198837863498822105 n

तो सुरभि चंदना की तरह स्टाइल, क्लास और कॉन्फिडेंस – सबकुछ मिलेगा एक साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।