Baisakhi पर पहनना है खूबसूरत सूट? Sunanda Sharma के इन स्टाइलिश सूट लुक्स से लें इंस्पिरेशन! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Baisakhi पर पहनना है खूबसूरत सूट? Sunanda Sharma के इन स्टाइलिश सूट लुक्स से लें इंस्पिरेशन!

सुनंदा के सूट लुक्स से पाएं फैशन इंस्पिरेशन

image 2025 03 11T122151 551

बैसाखी सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि रंगों, पारंपरिकता और स्टाइल का जश्न है।

download 1

इस दिन खासतौर पर महिलाएं ट्रेडिशनल सूट पहनना पसंद करती हैं।

sunanda sharma suit designs for new brides 1679388660

अगर आप भी इस बैसाखी पर कुछ नया और खूबसूरत पहनने का सोच रही हैं, तो सुनंदा के सूट स्टाइल्स आपकी फैशन इंस्पिरेशन बन सकते हैं।

110310803

अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और आप बैसाखी पर कुछ स्पेशल पहनना चाहती हैं, तो सुनंदा शर्मा का रेड हैवी सूट लुक जरूर ट्राय करें।

110310803

सुनंदा के हेवी एम्ब्रॉयडरी वाले सूट्स बैसाखी जैसे फेस्टिव मौके के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

2909881 sunanda sharma3

अगर आप चाहें तो उनके जैसे दुपट्टे के साथ ज्वेलरी को कॉम्बिनेशन करके लुक को और रिच बना सकती हैं।

sanatha sharama 1706525705

अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो सुनंदा इस लुक को जरुर कैरी करे।

sanatha sharama 1706525841

अगर आप इस बैसाखी पर कुछ सिंपल लेकिन ग्रेसफुल पहनना चाहती हैं, तो सुनंदा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

Screenshot 1469

अगर आप इस तरह एलिगेंट और कंफर्टेबल सूट पहनना चाहते है तो इस लुक को जरुर फॉलो करे।

a82fd7e2dd0eab4fa863053c5bcc58a8

अगर आप इस बैसाखी कुछ नया ट्राई करना चाहती है तो सुनंदा के इन लुक्स को जरूर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।