Ethnic Style: रेड में दिखना चाहती हैं ग्रेसफुल? Tamannaah के इस एथनिक स्टाइल को करे फॉलो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ethnic Style: रेड में दिखना चाहती हैं ग्रेसफुल? Tamannaah के इस एथनिक स्टाइल को करे फॉलो

रेड में ग्रेसफुल दिखने के लिए तमन्ना का एथनिक स्टाइल फॉलो करें

download

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं

4

आप भी रेड कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस में खूबसूरत और एलिगेंट दिखना चाहती हैं, तो एक बार तमन्‍ना भाटिया का ये नया लुक जरूर देखें

489850022 1097140989112913 321892686400198184 n

हाल ही में तमन्‍ना ने अपनी आने वाली फिल्म Odela 2 के प्रमोशन्स के लिए सिंदूरी लाल अनारकली सूट पहना

490072023 1097141135779565 8024727166159518151 n

जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की और उनका ये लुक सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

489723854 1097141032446242 8933081061817317909 n

तमन्‍ना ने इस लुक के साथ लिखा, “The Colour of Shakti” यानी शक्ति का रंग.

490139863 1097141132446232 3371567255969426586 n

उनका सूट बहुत ही सिंपल लेकिन रॉयल लग रहा है. खूससूरत कढ़ाई, लेस और घेरदार स्टाइल वाला यह ड्रेस वाकई काफी ब्‍यूटीफुल दिख रहा है

6

तमन्‍ना ने ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहनी है. बस ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर झुमके और मोटे कड़े पहनकर उन्होंने एक देसी स्टाइल लुक दिया.

5

उनका मेकअप भी बहुत सॉफ्ट है – हल्की आईशैडो, पिंक लिपस्टिक और हाईलाइटर से उन्होंने अपने लुक में निखार लाया

489851269 1097141109112901 7249820006099574614 n

एक खास बात ये थी कि उन्होंने रेड-येलो बिंदी लगाई, जो रिसाइकल किए गए मटीरियल से बनी थी.

489850022 1097140989112913 321892686400198184 n

उन्‍होंने बालों का बन साइड पार्टिंग के साथ बनाया है और उसमें लगे ताजे लाल गुलाब उनके पूरे लुक को और खास बना रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।