Look चाहिए यूनिक? तो ट्राय करें Nitanshi Goel का मिनिमल मेकअप साड़ी स्टाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Look चाहिए यूनिक? तो ट्राय करें Nitanshi goel का मिनिमल मेकअप साड़ी स्टाइल

Nitanshi Goel का खास साड़ी लुक: कम मेकअप, ज्यादा स्टाइल

496122698 18406511395100749 827430399028870245 n

अगर आप किसी खास फंक्शन या शादी में साड़ी पहनने का मन बना रही हैं और कुछ हटके ट्राय करना चाहती हैं, तो ‘लापता लेडीज’ फेम एक्ट्रेस नीतांशी गोयल का यह लेटेस्ट लुक आपको जरूर इंस्पायर करेगा।

495494948 18406511338100749 4106864305747483691 n

नीतांशी गोयल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक प्यारी और एलिगेंट सी साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

495645932 18406511368100749 8303331508944896560 n

इस लुक में उनका स्टाइल और ग्रेस काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने जिस तरह से इस साड़ी को कैरी किया है, वो यंग गर्ल्स के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है।

495700596 18406511359100749 7021838312107222160 n

नीतांशी का मेकअप इस लुक में बहुत ही मिनिमल और नैचुरल रखा गया है, जिससे उनका चेहरा और भी फ्रेश और ग्लोइंग लग रहा है।

496001818 18406511377100749 3354560499891207116 n

सॉफ्ट पिंक टोन और लाइट आई मेकअप ने उनके लुक को काफी एलिगेंट बना दिया है।

पार्टी में जाने का मन बना रही हैं? तो देखिए Tina Datta की ये ब्लैक हॉट ड्रेस495716566 18406511350100749 8215358608425397822 n

नीतांशी ने इस लुक के साथ बहुत ही सिंपल हेयरस्टाइल कैरी किया है। उन्होंने खुले बालों का चुनाव किया है, जो उनके फेस कट को अच्छी तरह कॉम्प्लिमेंट कर रहा है।

495733876 18406511404100749 7161378774034341356 n

उन्होंने इस लुक को लाइट ईयररिंग्स और बिना किसी हैवी ज्वेलरी के पूरा किया है, जिससे उनका स्टाइल और भी निखर कर सामने आया है।

495708960 18406511416100749 5098940036550196588 n

नीतांशी गोयल का ये साड़ी लुक किसी भी फंक्शन, फैमिली गेट-टुगेदर या कॉलेज फेयरवेल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। अगर आप कुछ ट्रेडिशनल और कंफर्टेबल ढूंढ रही हैं, तो इस लुक को ज़रूर ट्राय करें।

495806610 18406511329100749 5787936108793639843 n

तो अगर आप भी सोच रही हैं कि कैसे एक सिंपल साड़ी में दिखा जाए हटके, तो नीतांशी गोयल के इस लुक से जरूर लें इंस्पिरेशन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।