अगर आप किसी खास फंक्शन या शादी में साड़ी पहनने का मन बना रही हैं और कुछ हटके ट्राय करना चाहती हैं, तो ‘लापता लेडीज’ फेम एक्ट्रेस नीतांशी गोयल का यह लेटेस्ट लुक आपको जरूर इंस्पायर करेगा।
नीतांशी गोयल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक प्यारी और एलिगेंट सी साड़ी पहने नजर आ रही हैं।
इस लुक में उनका स्टाइल और ग्रेस काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने जिस तरह से इस साड़ी को कैरी किया है, वो यंग गर्ल्स के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है।
नीतांशी का मेकअप इस लुक में बहुत ही मिनिमल और नैचुरल रखा गया है, जिससे उनका चेहरा और भी फ्रेश और ग्लोइंग लग रहा है।
सॉफ्ट पिंक टोन और लाइट आई मेकअप ने उनके लुक को काफी एलिगेंट बना दिया है।
पार्टी में जाने का मन बना रही हैं? तो देखिए Tina Datta की ये ब्लैक हॉट ड्रेस
नीतांशी ने इस लुक के साथ बहुत ही सिंपल हेयरस्टाइल कैरी किया है। उन्होंने खुले बालों का चुनाव किया है, जो उनके फेस कट को अच्छी तरह कॉम्प्लिमेंट कर रहा है।
उन्होंने इस लुक को लाइट ईयररिंग्स और बिना किसी हैवी ज्वेलरी के पूरा किया है, जिससे उनका स्टाइल और भी निखर कर सामने आया है।
नीतांशी गोयल का ये साड़ी लुक किसी भी फंक्शन, फैमिली गेट-टुगेदर या कॉलेज फेयरवेल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। अगर आप कुछ ट्रेडिशनल और कंफर्टेबल ढूंढ रही हैं, तो इस लुक को ज़रूर ट्राय करें।
तो अगर आप भी सोच रही हैं कि कैसे एक सिंपल साड़ी में दिखा जाए हटके, तो नीतांशी गोयल के इस लुक से जरूर लें इंस्पिरेशन!