Pinterest-Worthy Look चाहिए? Nitanshi Goel की ड्रेस से लें इंस्पिरेशन! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pinterest-Worthy Look चाहिए? Nitanshi goel की ड्रेस से लें इंस्पिरेशन!

Nitanshi Goel की स्टाइल से पाएं परफेक्ट Pinterest लुक

अगर आप किसी पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं और कुछ अलग व स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो एक बार ‘लापता लेडीज’ की एक्ट्रेस नीतांशी गोयल का लेटेस्ट लुक जरूर देखें।

नीतांशी ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग से चर्चा में रहती हैं, बल्कि उनकी स्टाइलिंग और खूबसूरती भी फैंस को दीवाना बना देती है।

हाल ही में नीतांशी गोयल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने एक खूबसूरत वन शोल्डर फ्लोरल फ्रिल ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में वह किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं।

नीतांशी की ये फ्लोरल फ्रिल ड्रेस एकदम परफेक्ट समर पार्टी वियर है। सॉफ्ट फैब्रिक और हल्के रंग के साथ बना ये आउटफिट बेहद एलिगेंट और फ्रेश लग रहा है।

Bridesmaid Look चाहिए ? Hansika motwani की इस साड़ी look से पाएं परफेक्ट wedding vibes

ड्रेस का वन शोल्डर कट इसे ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाता है, वहीं नीचे की तरफ फ्रिल्स इसे फेमिनिन टच देती हैं।

नीतांशी ने इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप किया है जिसमें उनकी नैचुरल ब्यूटी और भी ज्यादा निखर कर सामने आ रही है। साथ ही उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स में खुले बाल रखे हैं, जो इस पूरे लुक को एक सॉफ्ट और ड्रीमी फील दे रहे हैं।

नीतांशी की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई उन्हें “एंजल” कह रहा है तो कोई “बॉलीवुड की अगली फैशन आइकन” बता रहा है। उनके सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज़ ने सभी को इम्प्रेस कर दिया है।

अगर आप भी पार्टी में Pinterest-Inspired Look चाहती हैं, तो नीतांशी गोयल का ये लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।

फ्लोरल, फ्रेश और फेमिनिन – इस लुक में हर वो एलिमेंट है जो आपको बना देगा पार्टी की जान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।