बसंत पंचमी पूजा में चाहिए परफेक्ट इंडियन लुक, स्टाइल करें आलिया भट्ट जैसी व्हाइट साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बसंत पंचमी पूजा में चाहिए परफेक्ट इंडियन लुक, स्टाइल करें आलिया भट्ट जैसी व्हाइट साड़ियां

2737215604898399260197856877128821861560137n 1

बसंत पंचमी की पूजा के लिए आलिया भट्ट की व्हाइट फ्लोरल प्रिंट सिल्वर स्लिम बॉर्डर साड़ी बेस्ट ऑप्शन है, यह सिंपल सोबर साड़ी पूजा-पाठ के लिए बेस्ट है

470312473184872560710217635262627053597872027n 1

इसके साथ उन्होंने फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज कैरी किया है, जो कि लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है, साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज झुमके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं

2735666086768895066693197520979109072495045n 2

हेयर स्टाइल को आलिया ब्रेड स्टाइल में रखा है साथ में उन्होंने फ्लावर भी लगाया है, ग्लॉसी मेकअप के साथ माथे पर ब्लैक बिंदी लुक को कंप्लीट कर रही है

27383348647158498551992607937295395134095335n 1

आप इस तरह की व्हाइट साटन फैब्रिक ब्लैक बॉर्डर साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह की साड़ियां पहनने के बाद काफी स्लिम लुक भी देती हैं

27394593215784550091926485377715953284308299n 1

व्हाइट साड़ी के संग आलिया का ब्लैक ब्लाउज परफेक्ट कॉम्बिनेशन दे रहा है, ब्लाउज के किनारों पर व्हाइट पाइपीन लगी हुई है

2737650014870639429801408831077367546447197n 1

साथ में सिल्वर कलर के बिग झुमके लुक को गॉर्जियस बना रहे हैं, इस साड़ी के साथ आप बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं

2744713625343054511641083362269723128220872n 1

यदि आपको सिंपल और क्लासिक लुक में नजर आना है तो उसके लिए आलिया भट्ट की तरह व्हाइट नेटिड साड़ी कैरी करें

2746071413266290925887653028059756188465032n 1

साड़ी का बॉर्डर गोल्डन कलर का है जबकि पूरी साड़ी पर सेल्फ वर्क किया गया है, ऐसे में लुक और भी ज्यादा इन्हेंस हो रहा है

274251167491675799253624746735440182185115n 1

साड़ी के साथ आलिया के मेटल स्टोन वर्क वाले बिग चांद बाली झुमके जंच रहे हैं, हेयर स्टाइल को आप मेसी बन के साथ साइड फ्लावर लगाकर लुक कंप्लीट कर सकती हैं

44624460518142925257474645306438302365759343n Preity Zinta के लुक्स को वैलेंटाइन्स डे पार्टी के लिए करें ट्राई, आउटफिट्स पर डालें नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।