Saree में चाहिए Modern Look ? Rani की इन स्टाइलिश साड़ियों से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saree में चाहिए Modern Look ? Rani की इन स्टाइलिश साड़ियों से लें इंस्पिरेशन

रानी की इन साड़ियों से अपनाएं मॉडर्न फैशन स्टाइल

image 4652372

अगर आप पारंपरिक लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की साड़ी स्टाइलिंग से बेहतर कोई नहीं हो सकता।

image 4569634

रानी मुखर्जी अपने क्लासिक लेकिन स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उनका हर साड़ी लुक सादगी, एलिगेंस और रॉयल्टी का मेल होता है।

image 1316186

आइए जानते हैं उनके कुछ साड़ी लुक्स जो इस समर सीज़न में आपकी वॉर्डरोब में ज़रूर होने चाहिए।

image 5682549

प्लेन चॉकलेट ब्राउन साड़ी

अगर आपको सिंपल लेकिन आकर्षक साड़ी पहनना पसंद है, तो रानी मुखर्जी की प्लेन चॉकलेट ब्राउन साड़ी एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

image 928508

उन्होंने इसे बेहद सिंपल मेकअप और खुले बालों के साथ कैरी किया, जो उन्हें एक एलिगेंट लुक दे रहा था।

image 1398850

सॉलिड गोल्डन साड़ी

अगर आप किसी की शादी या रिसेप्शन में जा रही हैं और चाहती हैं कि आपका लुक सबकी नज़रें खींच ले, तो रानी की गोल्डन साड़ी एकदम सही है।

image 2318959

इस लुक में रानी ने स्लीवलेस ब्लाउज़ और मिनिमल ज्वेलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था, जिससे उनका लुक बेहद रॉयल और ग्रेसफुल दिख रहा था।

image 6320001

प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी

समर सीज़न में हल्के और प्रिंटेड साड़ियां न केवल कम्फर्टेबल होती हैं बल्कि फैशनेबल भी लगती हैं।

image 6958221

रानी मुखर्जी की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इसे ब्रंच डेट, डे फंक्शन या हल्दी जैसे इवेंट में पहन सकती हैं।

image 1738513

रानी का खास अंदाज़ ये है कि वह मिनिमल मेकअप में भी बेहद स्टन्निंग दिखती हैं। चाहे क्लासी बन हो या ओपन वेवी हेयर, उनके हेयरस्टाइल हर बार उनकी साड़ी के लुक को कम्प्लीमेंट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।