Wamiqa Gabbi ने बॉलीवुड एक्टर्स की फीस पर उठाया सवाल, बोली: Flop Films के बाद भी उनकी Payment.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wamiqa Gabbi ने बॉलीवुड एक्टर्स की फीस पर उठाया सवाल, बोली: Flop Films के बाद भी उनकी Payment..

Wamiqa Gabbi ने बॉलीवुड एक्टर्स की फीस पर उठाया सवाल

वामिका गब्बी ने मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “जब किसी मेल एक्टर की फिल्म फ्लॉप होती है, तब उनकी फीस में कोई कटौती नहीं की जाती। लेकिन अगर महिला कलाकार की फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती, तो सबसे पहले उसकी फीस कम कर दी जाती है।”

बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे पे गैप और जेंडर भेदभाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में वामिका ने खुलकर सवाल उठाए कि आखिर क्यों फीमेल एक्टर्स को मेल एक्टर्स के मुकाबले कम फीस दी जाती है और जब फिल्म फ्लॉप होती है तो इसका पूरा बोझ फीमेल एक्टर्स पर ही क्यों डाल दिया जाता है। वामिका गब्बी के इस कदम के बाद वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। इसी बीच आइए जानते हैं इंटरव्यू के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा?

एक्ट्रेस ही जिम्मेदार क्यों

वामिका गब्बी ने मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “जब किसी मेल एक्टर की फिल्म फ्लॉप होती है, तब उनकी फीस में कोई कटौती नहीं की जाती। लेकिन अगर महिला कलाकार की फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती, तो सबसे पहले उसकी फीस कम कर दी जाती है।”

Wamiqa Gabbi

उन्होंने इस सोच को गलत बताते हुए कहा कि आज भी इंडस्ट्री में यह माना जाता है कि फीमेल एक्टर्स को कम भुगतान देना जायज़ है। वामिका ने सवाल किया, “जब फिल्में दोनों की मेहनत से बनती हैं, तो सिर्फ एक्ट्रेस को ही क्यों जिम्मेदार ठहराया जाता है?”

इंडस्ट्री में हैं डबल स्टैंडर्ड्स

वामिका ने आगे कहा कि उन्हें इस भेदभाव के पीछे कोई ठोस वजह नहीं समझ आती। उन्होंने कहा, “कई बार देखा गया है कि एक मेल एक्टर को करोड़ों की फीस मिलती है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो जाती है। इसके बावजूद उनकी अगली फिल्म में फीस में कोई बदलाव नहीं होता। जबकि अगर महिला कलाकार के साथ ऐसा हो, तो उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ता है और उनकी फीस में भी कटौती कर दी जाती है। ये डबल स्टैंडर्ड्स क्यों?”

सिस्टम को बदलने की कोशिश

वामिका ने साफ कहा कि वह इस असमानता से हार मानने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह क्रिएटिव रास्तों से इस सिस्टम को बदलने की कोशिश करेंगी। उनके अनुसार, इंडस्ट्री में बदलाव तब आएगा जब कलाकार खुद अपने अधिकारों के लिए खड़े होंगे और गलत चीज़ों के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं इस भेदभाव को स्वीकार नहीं करती। मैं अपने काम और टैलेंट के दम पर अपनी जगह बनाना चाहती हूं और ऐसे माहौल का हिस्सा बनना चाहती हूं, जहां जेंडर की वजह से भेदभाव न हो।”

Wamiqa Gabbi

क्या इंडस्ट्री में आएगा बदलाव

वर्कफ्रंट की बात करें तो वामिका गब्बी हाल ही में राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘भूल चुक माफ’ में नजर आई थीं। यह फिल्म 23 मई को रिलीज़ हुई थी और इसमें सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और इश्तियाक खान जैसे अनुभवी कलाकार भी शामिल थे। वामिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’, ‘भूत बांग्ला’ और ‘गुडाचारी 2’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वहीं एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है, अब देखना है कि क्या वामिका अपने इस कदम से इंडस्ट्री में कुछ बदलाव ला पाएंगी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।