Wamiqa Gabbi Punjabi Suit: ऑथेंटिक पंजाबी लुक के लिए देखें वामिका गब्बी के ये Salwar Suit - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wamiqa Gabbi Punjabi Suit: ऑथेंटिक पंजाबी लुक के लिए देखें वामिका गब्बी के ये Salwar Suit

वामिका गब्बी के पंजाबी सूट लुक्स से लें स्टाइल टिप्स

Wamiqa Gabbi Actress Age Family Boyfriend Biography More StarsUnfolded

बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल चुक माफ’ को लेकर चर्चा में हैं।

download 53

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में आने से पहले वामिका कई हिट पंजाबी मूवीज में काम कर चुकी हैं?

download 54

आज हम आपके लिए एक्ट्रेस के कुछ ऑथेंटिक पंजाबी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

Wamiqa Gabby

वामिका ने इसमें लाइट ब्लू कलर का सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने मिनिमल जूलरी कैरी की है।

download 55

एक्ट्रेस ने इसमें सिल्क वाला प्लाजो सूट पहना है, जिसके गले पर कढ़ाई की गई है।

download 56

एक्ट्रेस ने इसमें पंजाबी स्टाइल में पटियाला पहना है, जिसके साथ उन्होंने वाइट जुत्ती को पेयर किया है।

download 57

अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह पंजाबी लुक ट्राई करना चाहती हैं तो इस पिंक सूट और परांदा लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Wamiwa gabbi

एक्ट्रेस का वाइट अनारकली सूट वेडिंग और फंक्शन्स में एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Wamiqa Gabbi R GR

अगर आप कुछ सिंपल और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो इस लाइट पिंक सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

download 58

पंजाबी वीडियो शूट करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये कॉटन सूट वाला लुक अपना सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।