क्यूट लुक के साथ अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान है, तो आपको वामिका के इस लुक से जरूर इंस्पिरेशन लेनी चाहिए, इस तरह से रेडी होकर आप कहर मचा सकती हैं
अगर आप शादी में जा रही हैं और सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो ये क्लासी साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा, आजकल वेडिंग में व्हाइट आउटफिट्स का खूब ट्रेंड है
इसे पहनकर आप भी हुस्न-ए-मल्लिका लगेंगी, ये शानदार लुक रिक्रिएट करना काफी आसान है
अगर आप अपने स्टाइलिश अंदाज में चार-चांद लगाना चाहती हैं, तो वामिका का ये व्हाइट लहंगा लुक इसमें आपकी मदद कर सकता है
शादी या किसी ट्रेडिशन फंक्शन में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं
इस अंदाज के साथ घर से निकलेंगी, तो हर कोई आपको राजुकमारी जैसा ट्रीट करेगा, ये लुक काफी रॉयल और क्लासी है
आपको शरारा पहनना पसंद है, तो व्हाइट सूट और शरारा का ये सेट आपके दिल को जीतने वाला है, प्रिंसेस ट्रिटमेंट चाहिए, तो आज ही अपने कलेक्शन में आपको ये शरारा सूट सेट शामिल कर लेना चाहिए
इसके साथ नेट का दुपट्टा लुक में चार नहीं बल्कि अनगिनत चांद लगा देगा, इसके साथ सिंपल हेयरस्टाइल और मेकअप आपको परफेक्ट लुक देगा
कॉकटेल पार्टी में जाना है और ड्रेस सेलेक्ट नहीं की है, तो वामिका की ये ड्रेस आपके काम आ सकती है
अगर आप इस विंटर सीजन में क्लासी और रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो आपको वामिका के इस व्हाइट ओवरकोट लुक से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए
एक्ट्रेस का ये लुक आप न्यू ईयर या फिर क्रिसमस पर रिक्रिएट कर सकती हैं