इंतजार हुआ खत्म ! 7 जुलाई से शुरू होगा करण जोहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 7' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंतजार हुआ खत्म ! 7 जुलाई से शुरू होगा करण जोहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’

करण जोहर का पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण दोबारा दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार है

बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोडयूसर और डॉयरेक्टर करण जोहर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे है , लेकिन इसके साथ साथ करण जोहर की लोगों के बीच एक और चीज को लेकर चर्चा हो रही है, वो है उनका अपकमिंग शो कॉफी विद करण 7 । जी हां, करण जोहर का पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण दोबारा दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार है । कॉफी विद करण का 7वां सीजन बस कुछ ही दिनों बाद यानि 7 जुलाई को शुरू होने जा रहा है । 
1656746624 cooffe with karan 3
दिलचस्प बात ये है कि इस बार यह शो टीवी पर ना आकर ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिजनी प्लस हॉटस्टार’ में आने वाला है। करण जोहर के इस चैट शो में अब तक के सीजन में कई बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत कर चुके है जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्ररी , सेलेब्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई तरह की गॉसिप और सीक्रेट सामने आते है। शो में सेलेब्स को तरह तरह के गेम्स भी खिलाए जाते है। जब से कॉफी विद करण के 7वें सीजन की एनांउसेमेंट हुई है, तबसे फैंस को भी इसका बेस्रबी से इंतजार है।
1656746711 aish and sushmita 32
शो के इस सीजन में यूं तो कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आएंगे, लेकिन हर किसी को फिलहाल यह जानना है कि शो के पहले एपिसोड में कौन से स्टार नजर आएंगे। फिलहाल इसे लेकर तो अभी सस्पेंस बना हुआ है पर सूत्रों की माने तो कॉफी विद करण 7 के पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन नजर आ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो दोनों को एक साथ देखना वाकई दिलचस्प होगा। 
1656746740 ntr and ramcharan 4
माना जा रहा है कि शो के इस सीजन में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ साथ साउथ के सुपरस्टार भी करण के साथ कॉफी पीते नजर आ सकते है, लेकिन इसी बीच एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण ने शो में आने से मना कर दिया है। अब आखिर इसकी वजह क्या है, यह तो खुलकर सामने नहीं आया है, लेकिन इतना जरूर तय है कि इस खबर ने फैंस को काफी निराश कर दिया होगा । फैंस इन दोनों ही सुपरस्टार को शो में देखने को काफी बेताब थे । खैर इतना मायूस होने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि अब तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।
1656746770 alai and varun in show
वैसे बात करें शो में आने वाले सेलेब्स की तो इस बार शो में करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन जैसे कई फिल्मी सितारे नजर आएंगे। साथ ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी भी शो का हिस्सा बनेगी। तो अब इंतजार है सिर्फ 7 जुलाई का , जब कॉफी विद करण 7 की पहली झलक डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।