गुपचुप तरीके से शादी के बाद पापा बने Vivian Dsena, दो महीने पहले दूसरी वाइफ ने दिया बेटी को जन्म! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुपचुप तरीके से शादी के बाद पापा बने Vivian Dsena, दो महीने पहले दूसरी वाइफ ने दिया बेटी को जन्म!

टीवी के जाने माने अभिनेता विवियन डीसेना रील लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर मीडिया

टीवी के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एक्टर ने गुपचुप तरीके से मिस्त्र की रहने वाली नौरान अली से शादी रचा ली है। गुपचुप तरीके शादी के बाद अब विवियन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
1679810060 332027302 1447817265757586 6088099301734944405 n
खबरों के मुताबिक, मधुबाला फेम एक्टर विवियन डीसेना पापा बन गए हैं। बताया जा रहा है कि विवियन और नौरान माता-पिता बन गए हैं। कपल की दो महीने की बेटी है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, ‘नौरान अक्सर अपने करीबी दोस्तों के साथ बच्चे की तस्वीरें शेयर करती हैं। मैंने उनकी तस्वीरें देखी हैं।’
1679810146 90891107
इतना ही नहीं विवियन के एक को-एक्टर ने उनके पापा बनने की खबर की पुष्टि भी की है। उन्होंने बताया, ‘विवियन ने बच्चे के बारे में बात नहीं करने का फैसला किया है। नौरान, विवियन के फैंस में से एक थी। वो अक्सर हमारे सेट पर आती थी और इस बात पर काफी ध्यान देती थी कि विवियन के शॉट किस एंगल से लिए जा रहे हैं। उन्होंने क्या पहना है।’
1679810095 194558430 219542483098579 3880629490059865844 n
वैसे नौरान से शादी और बेटी की खबरों पर एक्टर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि नौरान से पहले विवियन डीसेना ने अपनी को-एक्ट्रेस रहीं वाहबिज दोराबजी के साथ शादी की थी। हालांकि कपल का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला इसके बाद दोनों ने 18 दिसंबर, 2021 को एक-दूसरे से तलाक ले लिया।
1679810084 202954500 335592078079069 5507717675532350566 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो खबर है कि पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना एक बार फिर अपने नए शो से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि एक्टर का नया शो सोशल मैसेज पर बेस्ड होगा, जिसमें विवियन लीड रोल नजर आएंगे। हालांकि अभी तक शो की फीमेल लीड को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।