टीवी के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एक्टर ने गुपचुप तरीके से मिस्त्र की रहने वाली नौरान अली से शादी रचा ली है। गुपचुप तरीके शादी के बाद अब विवियन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
खबरों के मुताबिक, मधुबाला फेम एक्टर विवियन डीसेना पापा बन गए हैं। बताया जा रहा है कि विवियन और नौरान माता-पिता बन गए हैं। कपल की दो महीने की बेटी है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, ‘नौरान अक्सर अपने करीबी दोस्तों के साथ बच्चे की तस्वीरें शेयर करती हैं। मैंने उनकी तस्वीरें देखी हैं।’
इतना ही नहीं विवियन के एक को-एक्टर ने उनके पापा बनने की खबर की पुष्टि भी की है। उन्होंने बताया, ‘विवियन ने बच्चे के बारे में बात नहीं करने का फैसला किया है। नौरान, विवियन के फैंस में से एक थी। वो अक्सर हमारे सेट पर आती थी और इस बात पर काफी ध्यान देती थी कि विवियन के शॉट किस एंगल से लिए जा रहे हैं। उन्होंने क्या पहना है।’
वैसे नौरान से शादी और बेटी की खबरों पर एक्टर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि नौरान से पहले विवियन डीसेना ने अपनी को-एक्ट्रेस रहीं वाहबिज दोराबजी के साथ शादी की थी। हालांकि कपल का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला इसके बाद दोनों ने 18 दिसंबर, 2021 को एक-दूसरे से तलाक ले लिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो खबर है कि पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना एक बार फिर अपने नए शो से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि एक्टर का नया शो सोशल मैसेज पर बेस्ड होगा, जिसमें विवियन लीड रोल नजर आएंगे। हालांकि अभी तक शो की फीमेल लीड को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।