Vivian Dsena ने कुबूली शादी और पिता बनने की बात, पहली बार एक्टर ने पर्सनल लाइफ पर दिया बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vivian Dsena ने कुबूली शादी और पिता बनने की बात, पहली बार एक्टर ने पर्सनल लाइफ पर दिया बयान

अब पहली बार विवियन डीसेना ने अपनी शादी और बेटी के जन्म की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

टीवी एक्टर विवियन डीसेना पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर को लेकर हाल ही में कई बड़े खुलासे हुए हैं। लेकिन अभी तक किसी भी खबर को कंफर्म नहीं किया गया क्योंकि एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था। हालांकि, अब पहली बार विवियन डीसेना ने अपनी शादी और बेटी के जन्म की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। 
1679994834 202954500 335592078079069 5507717675532350566 n
दरअसल, हाल ही में खुलासा हुआ था कि विवियन डीसेना ने Egyptian गर्लफ्रेंड संग गुपचुप शादी रचा ली है। जिसके बाद से उनका नाम चर्चाओं में बना हुआ हैं। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले ये खबर भी सामने आई कि विवियन डीसेना की 4 महीने की बेटी भी है। अब इस पूरे मामले पर खुद एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। 
1679994845 221161838 235016258468166 6789413247457455845 n
उन्होंने इन खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘हां, मैं शादीशुदा हूं और मेरी 4 महीने की बेटी है। इसमें कौन-सी बड़ी बात है? और लोगों को इस बात की इतनी चिंता क्यों है। मैं अपनी शादी और अपनी बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट जरूर करता, लेकिन सही वक्त आने पर। मैंने करीब 1 साल पहले Egypt में एक इंटिमेट सेरेमनी में नौरान के साथ शादी की थी।’
1679994856 image 1650291292
एक्टर ने आगे कहा, ‘पिता बनना एक सपने के सच होने जैसा और सबसे अद्भुत एहसास है। हर बार जब मैं अपनी बच्ची को अपनी बाहों में लेती हूं तो मैं खुद को दुनिया में सबसे ऊपर महसूस करता हूं। मैं इससे ज्यादा और क्या मांग सकता था? हमने अपनी बेटी का नाम लयन विवियन डीसेना रखा है।’
1679994865 39940895 1917301235242221 4198796492841943040 n
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता कि मेरा परिवार लाइमलाइट में आए और ये कुछ ऐसा है जिससे नौरान भी नहीं गुजरना चाहती। मैं अपने परिवार को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हूं।’
एक्टर ने आगे रिवील किया, ‘मेरी ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं बदला है। मैं Christian पैदा हुआ था और अब मैं इस्लाम का पालन करता हूं। मैंने 2019 में रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस्लाम का पालन करना शुरू किया। मुझे दिन में 5 बार प्रार्थना करने में बहुत शांति और सांत्वना मिलती है। इसलिए, यहां मैंने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।