1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हुए Vivek Oberoi ने करवाई पुलिस में शिकायत दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हुए Vivek Oberoi ने करवाई पुलिस में शिकायत दर्ज

दरअसल विवेक के साथ तीन लोगों ने 1.55 करोड़ रुपये की धोखा धड़ी की है, आरोपियों ने एक

बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से लोगो का मनोरंजन करने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय को लेकर एक चौका देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल हाल ही में विवेक ले साथ करोड़ो रूपये की ठगी हुई है, करोड़ो की ठगी का शिकार हुए विवेक ने अपनी शिकायत में कई लोगों का नाम लिखवाया है जिसके बाद  पुलिस ने शिकायत दर्ज की और इस मामले की जाँच शरू कर दी है।
1690022444 312070547 1111274533092303 892121281775589607 n
दरअसल विवेक के साथ तीन लोगों ने 1.55 करोड़ रुपये की धोखा धड़ी की है, आरोपियों ने एक कार्यक्रम और फिल्म निर्माण कंपनी में निवेश करने पर अच्छा निवेश रिटर्न मिलने का वादा कर एक्टर ने पैसे लिए थे जिसके बाद इस मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मामला बुधवार को सामने आया था जब विवेक के चार्टेड अकाउंट में तीन लोगों के खिलाफ मआईडीसी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
1690022453 322412234 940034764086438 87145166098365573 n
दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक एक फिल्म मेकर सहित तीन आरोपियों के बिज़नेस पार्टनर थे और उन्होंने एक्टर से एक इवेंट और फिल्म मेकिंग फर्म में पैसे डालने के लिए कहा था, लेकिन इसके बाद उनके पैसे का यूज़ उन्होंने अपने पर्सनल काम के लिए कर लिया, जिसकी जानकारी के अनुसार इस फर्म में विवेक की वाइफ भी एस  ए पार्टनर थी।
1690022463 324548243 873606613878435 1827320026985924183 n
वही अब इस मामले के आने के बाद इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी गई है। इसी के साथ बता दे कि विवेक के साथ ये धोखा धड़ी इसी साल फरवरी में हुई थी और अब MIDC पुलिस इस मामले की पूरी तरह से जाँच करने में लगी हुई है।
1690022474 340191799 670858388062026 3279537129827377901 n
वही वर्क फ्रंट की बात करे तो विवेक ओबेरॉय को को आखरी बार फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में देखा गया था इसमे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं चल पाई न ही इस फिल्म से कोई ख़ास कमाई हुई। अब विवेक की ठगी के आरोपी कब पकड़े जाते है ये तो पुलिस की जाँच से ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।