Parineeti -Raghav की सगाई पर Vivek Agnihotri ने कसा तंज, कहा - 'आजकल शादी सिर्फ दिखावा...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Parineeti -Raghav की सगाई पर Vivek Agnihotri ने कसा तंज, कहा – ‘आजकल शादी सिर्फ दिखावा…’

दिल्ली में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सगाई कर ली और अपने रिश्ते को नाम दिया। इस

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की सगाई हो चुकी है। प्रियंका चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा, और अरविंद केजरीवाल जैसे परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों की मौजूदगी में कपल ने कल दिल्ली में सगाई कर ली। एक तरफ जहां हर किसी की नजरें परिणीति और राघव की सगाई की तस्वीरों पर टिकी हुई थी। इसी बीच द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लगभग उसी टाइम ‘शादियों’ को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसे लोग ताने की तरह देख रहे हैं और इसे लेकर उन्हं  ट्रोल भी कर रहे हैं।
1684062652 346872642 1434718354018622 3933745599030182199 n
बॉलीवुड में बीते कुछ सालों से इंटिमेट वेडिंग्स का ट्रेंड को काफी बढ़ावा मिला है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे सेलेब कपल्स ने इस चलन को काफी बढ़ावा दिया है। वहीं, हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसे कपल्स को भी बड़ी भारतीय शादी करते देखा था। मगर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को लगता है कि आजकल शादियां फोटोग्राफी के लिए ज्यादा होती हैं। 
1684062674 dd
अपनी चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से सुर्खियों में आए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘लोग सिर्फ शादी की तस्वीरें, वीडियो और दिखावे के लिए और ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ का टैग पाने के लिए शादी कर रहे हैं। एक वेडिंग प्लानर ने मुझे बताया। ये सच है कि मैं एक डेस्टिनेशन वेडिंग में था और किसी ने कहा कि वेडिंग फोटोग्राफर को देर हो रही है और दुल्हन बेहोश हो गई।’
1684062687 screenshot 1
अचानक विवेक के इस ट्वीट को लोग परिणीति- राघव समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स पर तंज कस रहे हैं। नेटिज़न्स श्योर हैं कि विवेक अग्निहोत्री ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पर कटाक्ष किया, जिन्होंने कल दिल्ली में अपनी सगाई की भव्य पार्टी रखी थी। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘मिडिल क्लास को अचानक पैसा मिल गया है। अब वे नहीं जानते कि इसका समझदारी से इस्तेमाल कैसे किया जाए। और वहीं कुछ जोड़े कुछ सालों में तलाक भी ले लेते हैं।’ 
1684062695 screenshot 11
1684062703 screenshot 10
1684062710 screenshot 9
1684062720 screenshot 8
1684062726 screenshot 2
1684062734 screenshot 6
1684062741 screenshot 5
1684062748 screenshot 4
1684062757 screenshot 7
एक अन्य ने कॉमेंट कर लिखा, पूरी तरह से सहमत, यह विराट अनुष्का की शादी के ठीक बाद शुरू हुआ था, लेकिन उनकी इतनी स्वाभाविक, प्रामाणिक और संस्कारी शादी थी, दिखावा नहीं। लेकिन अब वे केवल सोशल मीडिया के लिए नकली पलों को कैद करना चाहते हैं। सामान्य लोग उनका मुकाबला कर रहे हैं जो और भी बुरा है।’ एक और यूजर ने लिखा, दुर्भाग्य से, ये सच है! और इसी तरह शहरी से ग्रामीण को भी संक्रमित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।