विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। खास बात फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में भी कामयाब रही है। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस के अलावा सेलेब्स और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी इसकी खूब तारीफ की है। वहीं हर कोई फिल्म देखने के बाद काफी ज्यादा भावुक नजर आया। कमाई के मामले में भी फिल्म कोई पीछे नहीं है।
इस दौरान फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हाल ही में बताया है कि उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में एक गाने के लिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर से संपर्क किया था। बता दें, इस फिल्म में एक भी गाना नहीं है। ऐसे में यही वह फिल्म है जिसने इस बात को साबित कर दिया है कि बिना फिल्म में बिना गाने से भी मूवी को हिट किया जा सकता है।
विवेक ने बताया इस फिल्म एक भी गाना नहीं है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक ट्रैजिक और एपिक ड्रामा है, पर साथ ही ये हत्याकांड में मारे गए लोगों को एक श्रद्धांजलि भी है। सच बताऊ तो कश्मीरी सिंगर के द्वारा एक फोक सॉन्ग रिकॉर्ड किया था और हम चाहते थे कि लता दीदी इस गाने को गाएं। उन्होंने फिल्मों के लिए गाना बंद कर दिया था और रिटायर हो गई थीं, लेकिन हमने उनसे गुजारिश की थी।
लता दीदी संग काम करना रह गया सपना…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि लता मंगेशकर जी, पल्लवी जोशी के बहुत करीब थीं और वह हमारी फिल्म के लिए गाने के लिए मान गयीं थी। कश्मीर उनके दिल के काफी करीब था और उन्होंने कहा था कि वह कोविड के मामलों में कमी आने के बाद हमारी फिल्म के लिए गाना गाएंगी। उन्हें स्टूडियो आने की अनुमति नहीं थी और हम बस उनके द्वारा रिकॉर्डिंग किए जाने का इंतजार करते रहे, मगर ऐसा कभी भी नहीं हुआ।